दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : 1 से 16 नवंबर तक कोटा में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली, प्रवेश पत्र जारी - Agniveer Bharti Rally 2022

सेना भर्ती स्कीम अग्निवीर के तहत राजस्थान के कोटा में 1 से 16 नवंबर तक भर्ती रैली आयोजित की (Army recruitment rally in Kota) जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दी गई तारीख पर ही उपस्थित होना है. इस भर्ती रैली में 17 जिलों के 73000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है.

1 से 16 नवंबर तक कोटा में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली
1 से 16 नवंबर तक कोटा में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली

By

Published : Oct 28, 2022, 5:57 PM IST

कोटा.भारतीय सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निवीर योजना के तहत 1 से 16 नवंबर तक कोटा में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इसमें 17 जिलों के 73000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सभी उम्मीदवारों को आर्मी भर्ती कार्यालय की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए (Admit cards for army recruitment rally) हैं.

कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में 16 दिन तक आयोजित होने वाली इस रैली में भाग लेने के लिए सेना भर्ती कार्यालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसंमद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस भर्ती रैली के लिए अभ्यर्थियों को तहसील के अनुसार बुलाया गया है.

पढ़ें:अग्निपथ योजना के तहत प्रदेश के 17 जिलों की सेना भर्ती 1 नवंबर से कोटा में, दिशा-निर्देश जारी

प्रवेश पत्र लेकर पहुंचे भर्ती रैली: सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल जेके जोसेफ ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का साफ सुथरा प्रिंट लेकर आना है. एडमिट कार्ड पर बारकोड लाइन दी गई है. जिसके जरिए ही उन्हें प्रवेश मिलेगा. बारिश व पानी से इसको बचा कर रखना है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बारकोड रीड नहीं होता है, तो विद्यार्थी रैली के लिए अपात्र किया जा सकता है. इसके साथ ही कर्नल जोसेफ का कहना है कि विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र पर दी गई तारीख के 1 दिन पहले रात 10 बजे ही रिपोर्ट करना होगा. उन्हें अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे. जिनकी मूल कॉपी भी उनके पास होना जरूरी है.

पढ़ें:Agnipath Army recruitment rally: बीकानेर में रैली का आगाज, 23 दिनों तक चलेगी भर्ती

अभ्यर्थियों को 8वीं, 10वीं,12वीं, आईटीआई, आधार कार्ड, मूलनिवासी, जाति प्रमाण पत्र, एफिडेविट, एनसीसी और खेल के प्रमाण पत्र शामिल हैं. साथ ही अभ्यर्थियों को 10 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आने होंगे. यह फोटो भी ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अपने बाल कटवा कर और शेविंग कर शामिल होना होगा. भर्ती के समय दाढ़ी मान्य नहीं होगी.

पढ़ें:अलवर सेना भर्ती में 50 से ज्यादा युवाओं का पकड़ा फर्जीवाड़ा, बार कोड बना मददगार

गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई: कर्नल जेके जोसेफ ने बताया कि अभ्यर्थियों को कोई भी दवाई, एनर्जी ड्रिंक या ड्रग साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रवेश पर ही उनके सामानों की जांच की जाएगी और सभी निषेध वस्तु बाहर निकाली जाएगी. किसी भी तरह की जालसाजी पर अभ्यर्थी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. क्योंकि सेना भर्ती प्रणाली आधार कार्ड और राज्य सरकारों के शिक्षा बोर्ड, डाटा बैंक से जुड़ी हुई है. ऐसे में जालसाजी करने वाले अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज से पकड़े जाएंगे. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details