दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Agnipath Scheme: यूपी सरकार अग्निवीरों को सेवा के बाद देगी नौकरियों का मौका - अग्निपथ योजना

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप 'अग्निपथ योजना' युवाओं को राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए तैयार करेगी. साथ ही उन्हें गौरवपूर्ण भविष्य का अवसर प्रदान करेगी.

ईटीवी भारत
central agnipath scheme

By

Published : Jun 16, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 2:11 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप 'अग्निपथ योजना' युवाओं को राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए तैयार करेगी. साथ ही उन्हें गौरवपूर्ण भविष्य का अवसर प्रदान करेगी.

योगी सरकार आश्वस्त करती है कि 'अग्निवीरों' को सेवा के उपरांत पुलिस और पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि माँ भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को योगी सरकार प्रदेश पुलिस और संबंधित अन्य सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी. सीएम योगी ने युवाओं से कहा कि अग्निपथ योजना' आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी. आप किसी बहकावे में न आएं. मां भारती की सेवा के लिए संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे. यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस और अन्य सेवाओं में वरीयता देगी.

युवाओं के उन्नयन और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार सतत समर्पित व पूर्णतः प्रतिबद्ध है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details