नई दिल्ली : अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है. रविवार को पंजाब के कई जिलों में इस योजना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. लुधियाना जिले में भी करीब दो दर्जन संदिग्ध युवाओं ने रेलवे स्टेशन के बाहर और भीतर तोड़फोड़ की. इस दौरान उन्होंने खिड़कियों और दरवाजों को क्षति पहुंचाई जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें हिरासत मे ले लिया. स्टेशन पर की गई तोड़फोड़ के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया.
घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही प्रदर्शनकारी भाग निकले. बताया जा रहा है पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले पर बात करते हुए एएसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक युवाओं ने सुबह लगभग 11 बजे रेलवे स्टेशन पर आए और तोड़फोड़ करने लगे. उन्होंने यह भी बताया कि घटना में शामिल सभी युवा 20 से 25 साल की आयु के बीच थे. इसके आलावा मुबंई में भी योजना के लिए विरोध प्रदर्शन की बात सामने आई है. खबर है कि डीवाईएफआई संगठन के लोगों ने रविवार को आईआईटी बॉम्बे के सामने विरोध प्रदर्शन किया है.
इसके साथ ही गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार को सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में बिना अनुमति के एकत्रित हुए 14 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वे गांधीवादी तरीके से इस योजना का विरोध करने के लिए एकत्रित हुए थे. चार साल के कार्यकाल के लिए रक्षा बलों में युवाओं की भर्ती के वास्ते केंद्र द्वारा घोषित योजना अग्निपथ के विरोध में शहर के मेघानीनगर इलाके में एक स्थान पर लगभग 100 लोग इकट्ठे हुए, जिनमें ज्यादातर स्थानीय निवासी शामिल थे. मेघानीनगर पुलिस थाने के निरीक्षक जे पी चौहान ने कहा कि हमने उनमें से 14 को हिरासत में ले लिया, क्योंकि वे बिना अनुमति के एकत्रित हुए थे.