फरीदाबाद: देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन (Agnipath Scheme Protest) जारी है. कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध हो (agnipath scheme protest in haryana) रहा है और युवाओं में रोष थम नहीं रहा है. गुरुवार को शुरू हुआ रोष प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी है. प्रदेश के कई जिलों में युवा सड़कों पर उतरकर रोष मार्च निकाल रहे हैं. कुछ जिलों में प्रदर्शनकारी युवा हिंसक प्रदर्शन पर भी उतर आए हैं. जिसके बाद पुलिस को भी सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को पलवल में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव भी हुआ जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायर भी करना पड़ा. इस हिंसक प्रदर्शन के बाद पलवल और बल्लभगढ़ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. गुरुवार के बाद आज भी प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन (Agnipath protests in haryana) हो रहा है.
गुरुवार को हरियाणा में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पलवल, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ जिले में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए इन जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवा 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. पलवल में हुए सबसे ज्यादा बवाल को देखते हुए प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद लोगों को घर से ना निकलने की हिदायत दी है. वहीं दुकानदारों से भी कहा है कि रात 10 बजे के बाद वो अपनी दुकान बंद कर दें. दिल्ली, गुरुग्राम, पलवल और गाजियाबाद को जोड़ने वाले केजीपी और केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भारी पुलिस का पहरा है.
बल्लभगढ़ में पुलिस पर पथराव-शुक्रवार को बल्लभगढ़ के युवाओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन (youth protest in Ballabhgarh) किया. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इस बीच युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज (police lathichage on protesters) किया.
हिसार में प्रदर्शनकारियों का दिल्ली कूच का ऐलान- अग्निपथ योजना का विरोध (agnipath scheme protest) हिसार में भी हो रहा है. यहां युवाओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन (youth protest in hisar) किया. युवाओं ने महाबीर स्टेडियम से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. अहतियातन पुलिस ने वज्र वाहन, वाटर कैनन को भी तैनात किया हुआ था. छात्रों ने शनिवार को हिसार से दिल्ली कूच का ऐलान किया है. बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर छात्र हिसार के महावीर स्टेडियम से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.