ग्वालियर। दो दिन पहले अग्निपथ भर्ती परीक्षा के विरोध में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने एक पूर्व फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूर्व फौजी मनोज फिजिकल ट्रेनर है और बताया जा रहा है कि पूर्व फौजी मनोज ने सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को भड़काया और उसके बाद उन्हें गोले का मंदिर पर एकजुट होने के लिए कहा. सीसीटीवी में उपद्रव के दौरान पूर्व फौजी मनोज के होने के सबूत मिले हैं. इसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और आज उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अग्निपथ हिंसा मामले में एक पूर्व फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. यह फिजिकल ट्रेनर भी है, इस पूर्व फौजी पर युवाओं को भड़काने का आरोप है. फिलहाल अभी आरोपी से पूछताछ जारी है.
- अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक
अग्निपथ भर्ती पर युवाओं के उकसाने में कोचिंग संचालक गिरफ्तार: गुरुवार को ग्वालियर में अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर हजारों की संख्या में युवा एकजुट हुए और उन्होंने गोला का मंदिर पर विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर जाकर तोड़फोड़ और आगजनी की. इसके बाद पूरा पुलिस प्रशासन अमला सतर्क है और बताया जा रहा है कि इस हिंसा के पीछे कोचिंग संचालकों की भूमिका भी सामने आ रही है. जिले में संचालित होने वाले फिजिकल व्हाट्सएप ग्रुप पर युवा को बताया गया और एक जगह इकट्ठा होने के लिए कहा गया.