दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह से मिले आंदोलनकारी रेसलर्स, बृजभूषण शरण के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - delegation of agitating wrestlers

पहलवानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की.

Etv Bharatagitating-wrestlers-meet-amit-shah-in-delhi
Etv Bharatदिल्ली में अमित शाह से मिले आंदोलनकारी पहलवान

By

Published : Jun 5, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 12:48 PM IST

नई दिल्ली:यौन शोषण के खिलाफ आंदोलनरत पहलवानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार की रात केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. अमित शाह ने पहलवानों की मांगों पर गौर किया और उन्हें आश्वासन दिया. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया था.

दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और कई अन्य पहलवानों ने भाग लिया. बैठक में शामिल पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और मौजूदा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की. सूत्रों ने अधिक खुलासा किए बिना कहा, 'गृह मंत्री ने आंदोलनकारी पहलवानों की शिकायतें सुनीं.'

यह बैठक ऐसे समय में हुई जब पहलवानों ने पुलिस पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपना पदक गंगा में बहाने की धमकी दी थी. शाह से मुलाकात के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ जल्द आरोप पत्र दाखिल करने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: होटल में महिला पहलवानों के बीच लुंगी पहन कर घूमते थे बृजभूषण, गलत तरीके से छूते थे

रविवार को सोनीपत जिले के मुंडलाना में आयोजित सभा में बजरंग पूनिया ने कहा कि अगले 3-4 दिनों में पहलवान अपनी-अपनी महापंचायत करेंगे. इस मुद्दे को कई दलों का साथ मिला है. कई नेता पहलवानों के समर्थन में आगे आए. वहीं, दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया को दिए अलग-अलग बयानों में खुद को बेकसूर बताया. उनका कहना है कि यह मनगढ़ंत कहनी है. उनकी छवि खराब करने के लिए एक षड़यंत्र के तहत यह सब की जा रही है. बता दें कि मामला अदालत में लंबित है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details