दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

60 हजार करोड़ के शाइन सिटी घोटाले के मास्टर माइंड राशिद नसीम का एजेंट गिरफ्तार, ED ने दबोचा

60 हजार करोड़ के शाइन सिटी घोटाले के मास्टर माइंड राशिद नसीम का एजेंट ईडी ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 1:13 PM IST

लखनऊः 60 हजार करोड़ के शाइन सिटी घोटाले के मास्टरमाइंड राशिद नसीम के एक और करीबी एजेंट को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी ने गिरफ्तार किए गए दुर्गा प्रसाद को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 6 दिन के लिए ईडी की कस्टडी रिमांड दे दी है. इसी पहले एजेंसी ने दो अन्य एजेंट शशिबाला और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया था. ये सभी जब्त हुई शाइन सिटी की संपत्तियों को बेच कर दुबई भाग चुके राशिद नसीम को पैसे भेज रहे थे.

एजेंसी ने बताया कि शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम ने दुर्गा प्रसाद के नाम करीब सौ से अधिक संपत्तियों की खरीद की थी. चूंकि दुर्गा अनसूचित जाति का था, ऐसे में राशिद ने उसी के नाम से लोगों से ठगे गए पैसों से जमीन खरीद की थी. बीते दिनों शाइन सिटी की जब्त संपत्तियों को धोखाधड़ी कर बेचने वाले एजेंटों के 23 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. यह छापेमारी लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज और हरदोई में हुई थी.

चार हजार से अधिक FIR हुईं थी दर्ज
बता दें कि शाइन सिटी कंपनी के एमडी राशिद नसीम और भाई आसिफ नसीम समेत कंपनी के 50 से अधिक कर्मचारियों के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में चार हजार से अधिक FIR दर्ज की गई थी. सिर्फ लखनऊ के गोमती नगर थाने में ही 240 एफआईआर दर्ज है. ईडी अब तक शाइन सिटी की 128.54 करोड़ की जमीन जब्त कर चुकी है. राशिद नसीम ने अपने भाई आसिफ के साथ मिल कर दस लाख से अधिक लोगों की गाढ़ी कमाई लूट ली थी. जांच एजेंसियों के मुताबिक शाइन सिटी में 60 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है. राशिद नसीम दुबई में ऐशो आराम की जिंदगी गुजार रहा है जबकि भाई आसिफ लखनऊ जेल में बंद है. मामले की यूपी पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग और ईडी जांच कर रही है. अब तक शाइन सिटी के 60 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः नशे में टल्ली दूल्हे का डांस देख दुल्हन का शादी से इनकार, टूटी शादी, Video

ये भी पढ़ेंः यात्रियों को राहत : सर्दी में एसी बसों में 10 फीसद किराये में मिलेगी छूट, 16 दिसम्बर से लागू होगा आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details