अगरतला :पूरे देश में कोरोना के खात्मे की लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए देशव्यापी स्तर पर दूसरे चरण का लॉकडाउन भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर प्रदेश के सीएम समेत पूरा सरकारी अमला लगातार जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे कई लोग हैं, लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं और बिना वजह सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए त्रिपुरा के अगरतला में एक अनोखी मुहिम चलाई जा रही है.
नगर आयुक्त के मुताबिक, कोरोना संकट काल में कोविड19 को लेकर दीवारों पर संक्रमण संबंधित पेंटिंग बनाकर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण के चलते भी पुरानी दीवारों का पेंटिंग के जरिये सामाजिक संदेश पहुंचाया रहा है.