वाराणसी:भारत में जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां काफी पहले से शुरू कर दी गई थीं. देश के अलग-अलग शहरों में जी-20 सम्मेलन के आयोजन होते रहे और वाराणसी में जी-20 सम्मेलन का विशेष सत्र एक के बाद एक लगातार जारी है. अप्रैल के महीने में कृषि और खेती संबंधित, फिर जून में प्रकृति और पर्यावरण संबंधित महत्वपूर्ण सम्मेलन की बैठक होने के बाद अब एक बार फिर से बनारस जी-20 देशों की तीसरी और महत्वपूर्ण बैठक की तैयारियों में जुटा है. इस बार 17 से 20 अगस्त तक वाराणसी में जी 20 देशों के यूथ कॉन्क्लेव की तैयारी वाराणसी में हो रही है, जबकि इसी महीने में कल्चरल मीटिंग भी वाराणसी में होगी. इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि अलग-अलग इलाकों को अलग-अलग रंगों से रंगने के साथ ही घरों को बड़े ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया जा रहा है.
दरअसल, वाराणसी में 17 से 20 अगस्त तक यूथ कॉन्क्लेव और 23 से 24 अगस्त तक कल्चरल समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस विशेष तीसरी और चौथी बैठक को लेकर नगर निगम समेत अन्य विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बारे में नगर आयुक्त शिपू गिरी ने बताया कि वाराणसी में 17 से 20 अगस्त तक यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाना है. यह बैठक आईआईटी भु रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और टीएफसी में प्रस्तावित है. इसके अलावा 23 और 24 अगस्त को वाराणसी में कल्चरल समिट का आयोजन किया जा रहा है. इन दोनों बैठक में 570 लोगों के भाग लेने का अब तक कंफर्मेशन मिल चुका है. इसके बाद तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
उन्होंने बताया कि इन मेहमानों के स्वागत के लिए पूरे शहर को सजाने और पिछली दो बैठकों की तर्ज पर उनके स्वागत का प्लान बनाने का काम किया जा रहा है. इस बार सबसे बड़ी दिक्कत गंगा घाटों पर गंगा के पानी बढ़ने की वजह से सामने आ सकती है. प्रकृति के आगे किसी की नहीं चलती और गंगा में पानी बढ़ रहा है, इसलिए मेहमान इस बार गंगा घाटों का रुख नहीं करेंगे, बल्कि उनका शहर के ही अलग-अलग हिस्सों में घूमते हुए शहर को देखने का प्लान है.