दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Flying kiss row : 'जैसे लाल कपड़ा देखकर भैंस भड़कती है.. वैसे ही वो राहुल गांधी को देखकर भड़कती हैं..' कांग्रेस MLA के फिर बिगड़े बोल - कांग्रेस विधायक नीतू सिंह

बिहार के नवादा से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के बयान से हड़कंप मचा है. इसी बीच उन्होंने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला किया और कहा कि जिस प्रकार लाल कपड़ा देखकर भैंस भड़कती है, ठीक उसी प्रकार राहुल गांधी को देखकर स्मृति ईरानी भड़कती हैं. इससे पहले नीतू सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी को अगर फ्लाइंग किस देना होगा तो 50 साल की बूढ़ी महिला स्मृति ईरानी को क्यों देंगे?

Smriti Irani flares up on seeing Rahul Gandhi
Smriti Irani flares up on seeing Rahul Gandhi

By

Published : Aug 11, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 4:57 PM IST

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के फिर बिगड़े बोल

पटना: 9 अगस्त 2023, को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी पर महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस देने का आरोप लगा और इस मामले को लेकर स्पीकर से शिकायत भी की गई. मामले पर बीजेपी हमलावर है. वहीं कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. नीतू सिंह ने कहा कि मैंने भी सदन की कार्यवाही देखी, लेकिन कहीं भी स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फ्लाइंग किस देते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. हमारे नेता ने फ्लाइंग किस दिया ही नहीं था, लेकिन पता नहीं स्मृति ईरानी को कैसे दिख गया कि राहुल गांधी ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया. देश में लड़की और महिलाओं की कमी नहीं है.

पढ़ें- Flying kiss row: 'राहुल गांधी के पास लड़कियों की कमी नहीं, 50 साल की बूढ़ी को क्यों फ्लाइंग Kiss देंगे', कांग्रेस की महिला विधायक का बयान

कांग्रेस विधायक नीतूसिंह ने फिर दिया विवादित बयान:कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिस प्रकार लाल कपड़ा देखकर भैंस भड़कती है, ठीक उसी प्रकार राहुल गांधी को देखकर स्मृति ईरानी भड़कती हैं. सदन में इस प्रकार का (फ्लाइंग किस) कोई मामला नहीं हुआ है. हमारे नेता राहुल गांधी को बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी को अगर फ्लाइंग किस देना होगा तो 50 वर्षीय बूढ़ी महिला स्मृति ईरानी को क्यों देंगे. सदन में फ्लाइंग किस के मामले को लेकर जिस प्रकार से 26 महिला सांसदों ने कंप्लेंट किया है, स्पीकर उन्हीं के दल के हैं और वह जांच करा लें.

"अगर राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस दिया भी था तो उस वक्त वहां 26 महिला सांसद थीं तो स्मृति ईरानी कैसे समझ गईं हमें राहुल फ्लाइंग किस दे रहे हैं. भारत देश में लड़की और महिलाओं की कमी नहीं है. हमारे नेता राहुल गांधी ने शादी नही की है. अभी वो शादी करना चाहें तो बहुत सी लड़कियां उनसे शादी करने को तैयार है. 50 साल उम्र की महिला स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फ्लाइंग किस क्यों देंगे."- नीतू सिंह, कांग्रेस विधायक

स्मृति ईरानी के निजी जीवन पर हमला: नीतू सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी राहुल गांधी के कैरेक्टर पर प्रश्न खड़े कर रही हैं, लेकिन खुद उनका कैरेक्टर क्या है सब जानते हैं. जिस सहेली ने बुरे वक्त में स्मृति ईरानी की मदद की, उसी के पति को भड़का कर स्मृति ईरानी ने शादी कर ली. मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया, वहां पर बीजेपी के संस्कार कहां गए? स्मृति ईरान मणिपुर के मसले पर क्यों नहीं बोलती हैं?

ईटीवी भारत GFX

कांग्रेस विधायक ने मांगी माफी:अक्सर नेता आपत्तिजनक बयान पर हंगामा होने के बाद माफी मांग लेते हैं. कांग्रेस विधायक ने भी कुछ ऐसा ही किया है. स्मृति ईरान पर जमकर प्रहार करने के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली है. नीतू सिंह ने कहा कि अगर स्मृति ईरानी को मेरी बातों का बुरा लगा है तो इसके लिए मैं माफी मांगती हूं. लेकिन स्मृति ईरानी बेवजह हाइलाइट होने के लिए राहुल गांधी वर्सेस स्मृति इरानी करने के फेरे में हैं.

"स्मृति ईरानी को अमेठी की जनता ने हटाने का मन बना लिया है और इस कारण जबरदस्ती राहुल गांधी वर्सेस स्मृति ईरानी करने के लिए वह ऐसे बेवजह का मुद्दा उठा रही हैं. इस बार अमेठी में स्मृति ईरानी बुरी तरह से हारने वाली हैं और राहुल गांधी को एक बार फिर से अमेठी की जनता चुनेगी."- नीतू सिंह, कांग्रेस विधायक

'राहुल गांधी दोषी हैं तो कार्रवाई करें': साथ ही फ्लाइंग किस विवाद पर नीतू सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी दोषी हैं तो कार्रवाई करें. कांग्रेस पार्टी कार्रवाई से नहीं डरती है. लेकिन अगर राहुल गांधी स्मृति ईरानी को फ्लाइंग किस करते हुए दोषी नहीं पाए जाते हैं तो बेवजह का आरोप लगाने वाली स्मृति ईरानी पर भी कार्रवाई की जाए. राहुल गांधी के परवरिश पर सवाल खड़े किए जाते हैं और सोनिया गांधी को सदन में प्रधानमंत्री मोदी ने विधवा महिला कहा है. ऐसे में उनके कैरेक्टर पर सवाल नहीं उठता क्या? भाजपा बेवजह इस मामले को मुद्दा बनाकर राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है जो सफल नहीं होगा.

ईटीवी भारत GFX

कौन हैं नीतू सिंह?:नीतू सिंह ने कांग्रेस की ओर से नवादा के हिसुआ सीट से 2020 में जीत दर्ज की. अक्सर अपने बयानों लेकर चर्चा में रहती हैं. नीतू सिंह के ससुर स्वर्गीय आदित्य सिंह मंत्री रह चुके हैं. खुद नीतू सिंह जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं. इन्हें राजनीति विरासत में मिली है.

Last Updated : Aug 11, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details