नई दिल्ली :अटॉर्नी जनरल (एजी) केके वेणुगोपाल (KK Venugopal) ने महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड से संबंधित एक मामले में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (एओआर) को हटाने के बारे में सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है. भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मुसलमानों द्वारा स्थापित धर्मार्थ ट्रस्टों के मामले में कुछ अनियमितताएं हो रही हैं. महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड ने उनके सहित कई अधिवक्ताओं को हटाया है.
पत्र में कहा गया है, 'इस मामले को अंजाम देने के पीछे जो भी लोग हैं, उन्होंने कुछ चौंकाने वाले कदम उठाए हैं.' एजी ने कहा है कि एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड और विशेष वकील जावेद शेख 2011 से उनकी सहायता कर रहे थे. उनकी वक्फ कानून पर अच्छी पकड़ थी, जिन्हें हटा दिया गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायण (Sr Adv Gopal Sankarnaryana) ने भी मामले से नाम वापस ले लिया है.