हैदराबाद : टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें उपभोक्ताओं के आंसू निकाल रहे हैं. पूरी दुनिया में कहीं भी आवश्यक कृषि वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होता है, तो वहां की सरकारें इसे नियंत्रित करने का प्रयास करती हैं. लेकिन ऐसी समस्याएं बार-बार न आए, इसके लिए सरकार को ऐसे कदम जरूर उठाने चाहिए जो न सिर्फ उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखे, बल्कि किसानों का भी हक न मारे.
इस समय अलग-अलग शहरों में प्याज की कीमतें 40 रु. प्रति किलो से लेकर 80 रु. प्रति किलो तक पहुंच चुका है. दाम में बढ़ोतरी पिछले दो सप्ताह में हुए हैं. कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी का लेवी लगा दिया है. अफगानिस्तान से प्याज के आयात को मंजूरी दे दी. दो लाख टन का अतिरिक्त बफर जोन बनाया गया है. इस दौरान पांच लाख टन प्याज उत्पादित भी हुए हैं.
प्याज भारतीय किचन का एक अहम घटक है. इसकी कीमतों में इजाफा सीधे-सीधे हरेक भारतीय परिवार को प्रभावित करता है. यह मामला इतना अधिक संवेदनशील है कि सरकारें बदल जाती हैं. 1998 में दिल्ली में भाजपा सरकार प्याज की कीमतों की वजह से चली गई थी. उसी साल राजस्थान में भी भाजपा की हार में प्रमुख कारण प्याज की कीमतें थीं. 2010 में जब ऐसी स्थिति आई थी, तब मनमोहन सिंह सरकार ने प्याज निर्यात पर रोक लगा दी थी. तब से किसी भी सरकार ने इस मामले को हल्के में नहीं लिया है.
हालांकि, सरकार उस समय उतनी गंभीर नहीं दिखती है, जब प्याज का उत्पादन लिमिट से अधिक हो जाता है. तब किसानों को बेहतर दाम उपलब्ध करवाएं, इस पर त्वरित ढंग से विचार नहीं किया जाता है. कुछ राज्यों ने कदम जरूर उठाए हैं. जैसे- मध्य प्रदेश ने प्याज की फसल पर लागत से 10 फीसदी अधिक का भुगतान किया है. लेकिन दूसरे राज्यों में भी ऐसे कदम उठाए जाएं, ऐसा नहीं हुआ है. क्या केंद्र सरकार भी ऐसे कदम उठा सकती है, इस पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला है.
भारत में प्याज की जितनी खपत है, उतना अधिक उत्पादन नहीं हो पाता है. इस साल महाराष्ट्र में गर्मी के लंबा खिंचने की वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है. राजस्थान में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई. शायद मौसम ठीक रहता, तो कुछ बेहतर स्थिति हो सकती थी. ऊपर से कोल्ड स्टोरेज का अभाव, स्थिति को और अधिक दयनीय बना देता है.
खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफा चिंता की बड़ी वजह है. एक बार मान लीजिए कि जल्द खराब होने वाले इन खाद्य वस्तुओं की कीमतों में स्थायित्व आ जाता है, तो इसके बाद नॉन पेरिशेबल आइटम (अनाज, मसाला, दाल) की महंगाई हमारी और आपकी पॉकेट को प्रभावित करेगी.
पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेरिशेबल सप्लाई चेन को ठीक करने के लिए व्यापक सुधार पर जोर दिया था. इसमें वेयर हाउस, स्टोरेज तकनीक और परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विचार किया गया था. लेकिन प्याज की कीमतों में इजाफा बताता है कि या तो कोई कदम नहीं उठाए गए हैं, या फिर जो भी कदम उठाए गए हैं, वे पर्याप्त नहीं हैं. हमें जिस स्केल पर सुधार की जरूरत है, उससे हम बहुत दूर हैं.
राजनीतिक और आर्थिक नजरिए से देखेंगे, तो टमाटर, प्याज और आलू- तीनों ही बहुत ही संवेदनशील हैं. इनकी कीमतें सीधे-सीधे उपभोक्ताओं को प्रभावित करती हैं. आप अमीर हैं या गरीब, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, इन उत्पादों का उपभोग सब जगह होता है. इसलिए नीति निर्धारकों को उस स्तर पर जाकर विचार करना होगा.
अगर प्राइस स्टेबिलिटी बनी रहेगी, तो कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स बास्केट के 90 फीसदी आइटम्स के प्राइस फंडामेंटल्स ठीक रहेंगे. अगर आप नीतियों में बदलाव लाते हैं, तो टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों पर नियंत्रण लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको पूरी चेन व्यवस्था को ठीक करना होगा. स्टोरेज क्षमता बढ़ानी होगी. मार्केट में पारदर्शिता रखनी होगी. सरकार के वश में जो संभव है, उसे ठीक करन चाहिए. जाहिर है, खाद्य तेल और ईंधन की कीमतों पर नीति बनाकर नियंत्रण नहीं रखा जा सकता है. यह तो बाजार तय करता है. हां, टमाटर, प्याज और आलू के केस में जलवायु और मौसम बड़े फैक्टर हैं.
सबसे अहम कदम है- सप्लाई को सही करना. जब भी उत्पादन बढ़ता है, तो उसका किस तरह से स्टोरेज किया जाए, इसकी व्यवस्था उचित होनी चाहिए. अफसोस की बात है कि किसी के पास रीयल टाइम डाटा उपलब्ध नहीं है. जहां भी स्टोरेज है, वे प्राइवेट हाथों में हैं, लिहाजा वे कोई डाटा जेनरेट नहीं करते हैं, जिसे साझा किया जा सके. अगर वे वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी ऑथरिटी के साथ डेटा शेयर कर सकें, तो यह जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.
वैल्यू चैन को किस तरह से बेहतर करें - ओनियन प्लेक्स और ओनियन पाउडर का उत्पादन होने लगे, तो इसका वैल्यू बढ़ जाएगा. उन तकनीक पर काम होना चाहिए, जो ओनियन प्रोडक्ट्स को प्रोसेस कर सके और उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से तकनीक का उपयोग करें. इस पर अनुसंधान होने चाहिए.
हाल के दिनों में आमदनी बढ़ी है. इसके बावजूद टोटल फूड सेल में प्रोसेस्ड फूड का हिस्सा मात्र 10 फीसदी के आसपास है. थाईलैंड में यह 20 फीसदी और ब्राजील में 25 फीसदी तक हिस्सा है. इससे खपत पैटर्न में बड़ा बदलाव आएगा और कीमतें स्थिर भी रहेंगी. जो भी इस क्षेत्र में अनुसंधान करना चाहते हैं, उन्हें बढ़ावा दिया जाना चाहिए.