दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में खत्म नहीं हुआ है 'खेला', टीएमसी के बाद भाजपा भी देगी नतीजों को चुनौती

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद राजनीतिक उठापटक का जारी है. इसी बीच बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी उन सीटों पर पुनर्गणना का अनुरोध अदालत से करने के विकल्पों पर मंथन कर रही है, जहां भाजपा हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान बेहद कम मतों के अंतर से पराजित हुई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

दिलीप घोष
दिलीप घोष

By

Published : Jun 20, 2021, 4:53 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ( Dilip Ghosh) ने कहा कि पार्टी उन सीटों पर पुनर्गणना का अनुरोध अदालत से करने के विकल्पों पर मंथन कर रही है, जहां भाजपा हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान बेहद कम मतों के अंतर से पराजित हुई.

घोष ने मुर्शिदाबाद में संवाददाताओं से कहा, ' हम इस मुद्दे पर अपने वकीलों से चर्चा कर रहे हैं.'

हाल ही में तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम समेत पांच सीटों पर वोटों की दोबारा गिनती किए जाने का अनुरोध करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. इन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस मामूली अतंर से हार गई थी. इसके बाद अब घोष का यह बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें-राज्यपाल को हटाने के लिए TMC राष्ट्रपति से गुहार क्यों नहीं लगा रही : अधीर

नंदीग्राम सीट पर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पूर्व में उनके सहयोगी रहे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari ) से 1956 वोट से चुनाव हार गई थीं.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details