दिल्ली

delhi

Outrage in Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद घाटी में आक्रोश, कई संगठनों ने जताया विरोध, पाकिस्तान के पुतले फूंके

By

Published : Feb 27, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 10:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के बाद वहां के लोगों में भारी रोष है. इसे लेकर कई संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उग्रवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. संगठनों के प्रदर्शन दौरान पाकिस्तान का पुतला फूंका गया.

Outrage after killing of Kashmiri Pandit
कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद आक्रोश

कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद घाटी में आक्रोश

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के बाद जम्मू के लोगों में काफी गुस्सा है. इसी को लेकर कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ सोमवार को विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा, डोगरा फ्रंट, आम आदमी पार्टी, कश्मीरी पंडित कर्मचारियों और अन्य संगठनों के बैनर तले जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तान के पुतले जलाकर पाकिस्तान और उग्रवादियों के खिलाफ विरोध के नारे लगाए गए.

भाजपा नेताओं ने कच्ची छावनी पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर पुलवामा में तैनात सुरक्षा गार्ड (कश्मीरी हिंदू) संजय शर्मा की हत्या की निंदा की और राज्य सरकार से उग्रवादियों की तुरंत पहचान करने और उन्हें खत्म करने की मांग की. वहीं दूसरी ओर रानी पार्क इलाके में डोगरा फ्रंट ने भी विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका. इसके अलावा 7 महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने भी जम्मू में राहत आयुक्त कार्यालय के परिसर में हुई हत्या का विरोध किया.

पढ़ें:Last rites of Kashmiri Pandit in Pulwama: पुलवामा के कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार, उमड़ी भीड़

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर घाटी में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को मजबूत करने की मांग की और पंडित कर्मचारियों को कश्मीर से जम्मू स्थानांतरित करने की अपनी मांग को दोहराया. इसके साथ ही उपराज्यपाल प्रशासन से अपील की कि कर्मचारी की मौत के बाद अन्य कर्मचारी चिंता में हैं और उनकी जान को खतरा बना हुआ है. शिवसेना बाला सब ठाकरे समूह ने भी पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Last Updated : Feb 27, 2023, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details