जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के बाद जम्मू के लोगों में काफी गुस्सा है. इसी को लेकर कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ सोमवार को विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा, डोगरा फ्रंट, आम आदमी पार्टी, कश्मीरी पंडित कर्मचारियों और अन्य संगठनों के बैनर तले जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तान के पुतले जलाकर पाकिस्तान और उग्रवादियों के खिलाफ विरोध के नारे लगाए गए.
भाजपा नेताओं ने कच्ची छावनी पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर पुलवामा में तैनात सुरक्षा गार्ड (कश्मीरी हिंदू) संजय शर्मा की हत्या की निंदा की और राज्य सरकार से उग्रवादियों की तुरंत पहचान करने और उन्हें खत्म करने की मांग की. वहीं दूसरी ओर रानी पार्क इलाके में डोगरा फ्रंट ने भी विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका. इसके अलावा 7 महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने भी जम्मू में राहत आयुक्त कार्यालय के परिसर में हुई हत्या का विरोध किया.