दिल्ली

delhi

", "articleSection": "bharat", "articleBody": "केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है.नई दिल्ली : केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट (VAT) कम करने का एलान किया है. इन राज्यों में असम, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक के नाम शामिल हैं. वैट हटाने के साथ ही इन राज्यों में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. दूसरी ओर वहीं उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये वैट कम करने की घोषणा की है.उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रूपये और डीजल पर दो रूपये की कटौती की है.प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर सात रूपये की और डीजल पर दो रूपये की वैट में कटौती की है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रूपये सस्ता हो जाएगा. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है।यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है। सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2021 इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है. यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार. उत्तराखण्ड में पेट्रोल ₹7 होगा सस्ता।केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः ₹5 और ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ji का समस्त प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक आभार।#1NoUttarakhand pic.twitter.com/Dc25hFj7Be— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 3, 2021 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, पेट्रोल सात रुपये सस्ता. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः पांच और 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले पर माननीय प्रधानमंत्री जी का समस्त प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक आभार. पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर राहत देने का निर्णय लिया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कहा है कि वैट कम करने पर विचार किया जा रहा है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के केंद्र सरकार के फैसले को जानकर खुशी हुई. माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्णय के अनुरूप मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि असम सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी तत्काल प्रभाव से 7 रुपये की कमी करेगी. Govt of Manipur will also reduce VAT on petrol and diesel each by Rs 7 with immediate effect: Manipur CM N Biren Singh(file photo) pic.twitter.com/JUfLW2eBDK— ANI (@ANI) November 3, 2021 साथ ही मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर सरकार भी तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये कम करेगी. The Modi Govt. has given a great Diwali gift to all Indians, by announcing reduction in Excise Duty on Petrol and Diesel.I thank the Hon'ble PM @narendramodi Ji as this decision shall give great relief to common man and help control inflation. 1/2— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) November 3, 2021 गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा, मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा करके सभी भारतीयों को दिवाली का शानदार तोहफा दिया है. मैं माननीय पीएम को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी और महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही गोवा सरकार पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 7 रुपये अतिरिक्त कम करेगी, जिससे डीजल की कीमत में 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी.पढ़ें - एस-400 के बाद एस-500, सैटेलाइट को भी मार गिराने की अद्भुत क्षमता, क्या रुस से खरीदेगा भारत ?त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी करने के बाद त्रिपुरा सरकार ने भी कल से पेट्रोल और डीजल की कीमत ₹7 कम करने का फैसला किया है.", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/bharat/after-the-centre-several-state-govt-reduced-vat-from-petrol-diesel/na20211104004621075", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2021-11-04T00:46:24+05:30", "dateModified": "2021-11-04T06:36:35+05:30", "dateCreated": "2021-11-04T00:46:24+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13542663-thumbnail-3x2-vat.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/bharat/after-the-centre-several-state-govt-reduced-vat-from-petrol-diesel/na20211104004621075", "name": "केंद्र के बाद इन राज्यों ने भी कम किए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13542663-thumbnail-3x2-vat.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13542663-thumbnail-3x2-vat.jpg", "width": 1200, "height": 675 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Delhi", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / bharat

केंद्र के बाद इन राज्यों ने भी कम किए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है.

पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल

By

Published : Nov 4, 2021, 12:46 AM IST

Updated : Nov 4, 2021, 6:36 AM IST

नई दिल्ली :केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट (VAT) कम करने का एलान किया है. इन राज्यों में असम, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक के नाम शामिल हैं.

वैट हटाने के साथ ही इन राज्यों में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. दूसरी ओर वहीं उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये वैट कम करने की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रूपये और डीजल पर दो रूपये की कटौती की है.

प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर सात रूपये की और डीजल पर दो रूपये की वैट में कटौती की है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रूपये सस्ता हो जाएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है. यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, पेट्रोल सात रुपये सस्ता. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः पांच और 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले पर माननीय प्रधानमंत्री जी का समस्त प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक आभार. पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर राहत देने का निर्णय लिया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कहा है कि वैट कम करने पर विचार किया जा रहा है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.

इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के केंद्र सरकार के फैसले को जानकर खुशी हुई. माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्णय के अनुरूप मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि असम सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी तत्काल प्रभाव से 7 रुपये की कमी करेगी.

साथ ही मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर सरकार भी तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये कम करेगी.

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा, मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा करके सभी भारतीयों को दिवाली का शानदार तोहफा दिया है. मैं माननीय पीएम को धन्यवाद देता हूं.

उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी और महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही गोवा सरकार पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 7 रुपये अतिरिक्त कम करेगी, जिससे डीजल की कीमत में 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी.

पढ़ें - एस-400 के बाद एस-500, सैटेलाइट को भी मार गिराने की अद्भुत क्षमता, क्या रुस से खरीदेगा भारत ?

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी करने के बाद त्रिपुरा सरकार ने भी कल से पेट्रोल और डीजल की कीमत ₹7 कम करने का फैसला किया है.

Last Updated : Nov 4, 2021, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details