नई दिल्ली :केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट (VAT) कम करने का एलान किया है. इन राज्यों में असम, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक के नाम शामिल हैं.
वैट हटाने के साथ ही इन राज्यों में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. दूसरी ओर वहीं उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये वैट कम करने की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रूपये और डीजल पर दो रूपये की कटौती की है.
प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर सात रूपये की और डीजल पर दो रूपये की वैट में कटौती की है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रूपये सस्ता हो जाएगा.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है. यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, पेट्रोल सात रुपये सस्ता. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः पांच और 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले पर माननीय प्रधानमंत्री जी का समस्त प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक आभार. पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर राहत देने का निर्णय लिया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कहा है कि वैट कम करने पर विचार किया जा रहा है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.