हैदराबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद अन्य राज्यों ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द करना शुरू कर दिया है. हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर दी है.
हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पाल ने कहा कि हमने भी राज्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है. हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ हैं और बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजों को संकलित करने के संबंध में कदम उठाएगा और इस बाबत जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा.
अन्य राज्यों ने भी की परीक्षा रद्द
राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा कि गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.