दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल हिंसा: चार सदस्यीय केंद्रीय दल आज राज्यपाल से मिला

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया गया था, जो आज राज्यपाल जगदीप धनकड़ से मिला. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति पर राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

By

Published : May 7, 2021, 1:23 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारणों की जांच के लिए गठित, केंद्रीय गृह मंत्रालय के चार सदस्यीय दल ने आज (शुक्रवार) राज्यपाल जगदीप धनकड़ से मुलाकात की.

मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में गठित यह चार सदस्यीय दल बृहस्पतिवार को कोलकाता पहुंचा था. अधिकारियों के मुताबिक, दल के सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात से पहले राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक से सचिवालय में बृहस्पतिवार को मुलाकात की थी.

पढ़ें- पीएम मोदी से बोले तेलंगाना सीएम- राज्य में लॉकडाउन की जरूरत नहीं

दल के सदस्यों ने दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जिलों का दौरा किया था और पीड़ित परिवारों तथा स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी.

ज्ञात हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति पर राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव पश्चात हुई हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 16 लोगों की जान गई है.

पढ़ें-देश में बढ़ते कोरोना पर राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- 'जनता हो पहली प्राथमिकता'

भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित 'गुंडों' ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है, उसकी महिला सदस्यों पर हमले किए, घरों में तोड़फोड़ की और दुकानों को लूट लिया.

हालांकि बनर्जी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि जिन क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं वहां चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details