देहरादून (उत्तराखंड):उत्तराखंड एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है. यहां की वादियां देश और दुनिया के पर्यटकों को खूब लुभाती हैं. यही वजह है कि खूबसूरत नजारों का दीदार करने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. खासकर आसमान छूते हिमाच्छादित हिमालय को करीब से देखना तो अपने आप में खास होता है. अगर हिमालय के दर्शन आप जायरोकॉप्टर से करें तो यह एहसास कभी न भूल पाने वाला होगा. जी हां, अब जल्द ही जायरोकॉप्टर से एयर सफारी कर सकेंगे, जिसका ट्रायल भी हो चुका है.
दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार में भारत की पहली जायरोकॉप्टर एयर सफारी का ट्रायल हो चुका है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और सरकार का दावा है कि जायरोकॉप्टर की शुरुआत भारत में पहली बार की जा रही है. इसके जरिए हिमालय दर्शन कराया जाएगा. इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि बीती 3 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से हिमालय दर्शन सेवा योजना शुरू किया गया था. जिसका शुभारंभ मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया था. इसका मकसद पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिए हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों और मनमोहक नजारों का दीदार कराना था.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में एयर सफारी की शुरुआत! हरिद्वार में सफल रहा ट्रायल, एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे पंख