नई दिल्ली :चुनावी राज्य कर्नाटक में हो रही बयानबाजी को लेकर भारत के चुनाव आयोग ने मंगलवार को सभी स्टार प्रचारकों, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य के राजनीतिक दलों को भाषण के दौरान 'संयम बरतने' की सलाह दी है.
सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों द्वारा अपने सार्वजनिक भाषणों के दौरान हाल ही में दिए गए बयानों की पृष्ठभूमि में मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए चुनाव निकाय ने कहा, 'आयोग का ध्यान हाल ही में चल रहे चुनाव के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली अनुचित शब्दावली और भाषा के उदाहरणों पर गया है. भाषण में आपत्तिजनक शब्दावली के मामलों में कई तरह की शिकायतों, क्रॉस शिकायतों ने मीडिया का ध्यान भी आकर्षित किया है.'
सभी दल चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता और कानूनी ढांचे के दायरे में रहें ताकि राजनीतिक संवाद की गरिमा बनी रहे और अभियान और चुनावी माहौल खराब न हो.
आयोग ने कहा कि उनसे मुद्दे आधारित बहस के स्तर को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है. एडवाइजरी में, पोल बॉडी ने राजनीतिक दलों का ध्यान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और अन्य वैधानिक प्रावधानों के लिए आकर्षित किया है.