दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके विभाग संभालेंगे कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद, जानिए किसको क्या मिला

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने बिना देर किए उनके अधीन आने वाले तमाम विभागों की जिम्मेदारी विधायक राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत को सौंप दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 6:42 AM IST

नई दिल्ली:मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके अधीन आने वाले तमाम विभाग को फिलहाल दो मंत्रियों में बांट दिया गया है. खास बात यह है कि आबकारी नीति को लेकर जिस तरह शोर मचा है. इस बार इस विभाग को अन्य बताते हुए इसकी जिम्मेदारी मंत्री कैलाश गहलोत को दे दी गई है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी गहलोत के पास रहेगी. इस लिहाज से करीब-करीब माना जा रहा है कि नए वित्त वर्ष के लिए दिल्ली विधानसभा में कैलाश गहलोत ही बजट प्रस्तुत करेंगे.

कैलाश गहलोत को ये मिले विभाग

कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को मिली जिम्मेदारी:दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कैलाश गहलोत फिलहाल मनीष सिसोदिया द्वारा देखे जाने वाले 8 महत्वपूर्ण विभाग देखेंगे. जबकि दिल्ली कैबिनेट में शामिल सबसे नए मंत्री राजकुमार आनंद 10 विभागों का कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि दिल्ली सरकार अभी कैबिनेट का विस्तार नहीं कर रही है. इस वजह से मौजूदा यह दोनों मंत्री ही मनीष सिसोदिया के विभागों को देखेंगे, ताकि कामकाज किसी तरह का प्रभावित ना हो.

राजकुमार आनंद को मिले ये विभाग

राजकुमार आनंद देखेंगे शिक्षा विभाग: मनीष सिसोदिया के पास यूं तो कई महत्वपूर्ण विभाग थे, लेकिन शिक्षा विभाग से उनका खासा लगाव था तो अब यह राजकुमार आनंद बतौर मंत्री इसे देखेंगे. मनीष सिसोदिया आबकारी नीति में फंसे हैं और अभी सीबीआई की गिरफ्त में हैं. दिल्ली सरकार द्वारा विभागों की जो सूची जारी की गई है, उसमें आबकारी विभाग का जिक्र नहीं है. कैलाश गहलोत को जो भी विभाग दिए गए हैं. उसके अंत में अन्य वह विभाग का जिक्र कर कैलाश गहलोत को देखने के लिए कहा गया है.

कैलाश गहलोत 8 विभागों का संभालेंगे अतिरिक्त कार्यभार:

  • वित्त विभाग
  • योजना विभाग
  • लोक निर्माण विभाग
  • ऊर्जा
  • गृह विभाग
  • शहरी विकास विभाग
  • बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग
  • जल मंत्रालय

राजकुमार आंनद संभालेंगे 10 विभागों का कार्यभार

  • शिक्षा विभाग
  • भूमि एवं संपदा
  • सतर्कता विभाग
  • सेवा विभाग
  • पर्यटन विभाग
  • कला एवं संस्कृति विभाग
  • श्रम विभाग
  • रोजगार विभाग
  • स्वास्थ्य विभाग
  • उद्योग विभाग

ये भी पढ़ें:Sisodia and Jain Resign: सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, CM ने मंजूरी के लिए LG के पास भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details