दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू के बाद पत्नी नवजोत कौर ने संभाली कैप्टन पर सियासी हमले की जिम्मेदारी, कही ये बात

पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू व कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चले सियासी दांवपेच में सिद्धू ने बाजी मारी और कैप्टन को सीएम पद छोड़ना पड़ा. बावजूद इसके अभी भी दोनों के बीच की कड़वाहट कम नहीं हुई है. यह अलग बात है कि सिद्धू अब कैप्टन पर चुप हैं. ऐसा लगता है कि अब हमले की जिम्मेवारी उनकी पत्नी ने ले ली है. पढ़िए क्या कुछ कहा नवजोत सिद्धू ने.

sidhu
sidhu

By

Published : Oct 26, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 4:37 PM IST

चंडीगढ़ :पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के बहाने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधने के बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने एक बार फिर से उन्हें आड़े हाथों लिया है. नवजोत कौर ने कैप्टन की बनने वाली नई पार्टी पर तीखी टिप्पणी की है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी लॉन्च करने की खबरों पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि यह मत सोचो कि कांग्रेस का कोई विधायक उनके साथ जाएगा. अगर उन्होंने किसी पर कोई एहसान किया होगा, तो वे जा सकते हैं. लेकिन जो लोग पार्टी से जुड़े हुए हैं, वे नहीं जाएंगे. कोई अकेले एक आदमी पार्टी नहीं बना सकता है.

यह भी पढ़ें-सोनिया की हुंकार, भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस

नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि पार्टी ने उन्हें (कैप्टन) पूरी आजादी दी लेकिन उन्होंने किसी कार्यकर्ता को भाव नहीं दिया. कभी किसी मंत्री या विधायक से खुलकर मुलाकात नहीं की. अब उस पर कौन भरोसा करेगा? उनके लिए यह सबसे अच्छा होता अगर वह शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो जाते. इससे लोगों का संदेह शांत हो जाता कि वे कुछ सीटें जीत पाएंगे.

Last Updated : Oct 26, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details