दिल्ली

delhi

Bihar News : सहरसा में कंझावला जैसा केस, ऑटो वाले ने बाइक सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा

By

Published : Jan 18, 2023, 1:59 PM IST

बिहार के सहरसा में दिल्ली के कंझावला जैसा मामला (Kanjhawala case) सामने आया है. जिले के बिहरा थाना इलाके में अगवानपुर सहरसा रोड पर मंगलरात एक ऑटो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार गिर गया और उसका पैर ऑटो में फंस गया. जिसके बाद ऑटो चालक ने उसे डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा (auto driver dragged youth in saharsa) और घायल हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में ऑटो ने युवक को घसीटा
सहरसा में ऑटो ने युवक को घसीटा

सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Saharsa) एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाइक सवार युवक को ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद युवक का पैर चलती ऑटो में फंस गया. जिसके बाद ऑटो चालक के डेढ़ किलोमीटर तक घसीटने की वजह से वह अधमरा हो गया. बेरहम ऑटो चालक ने युवक को अंधेरा का फायदा उठाकर जख्मी हालात में सड़क पर छोड़ फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें-सहरसा : हाइवा और ऑटो में भीषण टक्कर, मां और मासूम बच्चे की मौत, कई घायल


सहरसा में कंझावला जैसा केस :युवक को लेकर परिजन का है कहना है कि जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर बता रहे हैं कि युवक के कमर से नीचे पूरे पांव की हड्डी चूर-चूर हो गई है और उसका काफी ब्लड लॉस भी हुआ है. जरूरत पड़ी तो युवक को बचाने के लिए पांव काटना पड़ेगा. जख्मी नौहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव का 25 वर्षीय कोमल कुमार बताया जा रहा है. बता दें कि अपने दादा के मौत की खबर सुनकर युवक मुंगेर से बाइक पर सवार होकर दाहसंस्कार में शामिल होने जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र स्थित हेमपुर अपने गांव आ रहा था. विहरा थाना क्षेत्र के दोरमा ब्रम्ह स्थान के पास ये हादसा हुआ है.

ऑटो वाले ने बाइक सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा : बता दें कि मौके का फायदा उठा कर फरार बेरहम ऑटो चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. उसे धर दबोचने के लिए पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है. वहीं जख्मी के परिजन ने मिडिया को पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि हालत बेहद नाजुक है. काफी ब्लड लॉस भी हुआ है, जरूरत पड़ी तो बचाने के लिए पांव काटना पड़ सकता है. बहरहाल जख्मी सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में जिंदगी और मौत से जद्दोजहद कर रहा है.

"सदर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि हालत बेहद नाजुक है. काफी ब्लड लॉस भी हुआ है, जरूरत पड़ी तो बचाने के लिए पांव काटना पड़ सकता है. फिलहाल अभी उसे सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में रखा गया है."- घायल युवक का चाचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details