देहरादून :तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही सियासी गलियारों में अब नए मुख्यमंत्री को लेकर हलचले तेज हो गई हैं. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह रावत को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. हालांकि, मुख्य रूप से देखें तो इन सभी मीम्स में से एक ऐसा मीम्स (Memes) है, जो सबसे अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर देखा जा रहा है, वो है उत्तराखंड में हो रही मुख्यमंत्री की भर्ती का.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया. हालांकि, इसके बाद तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धारा 151 और 164 का हवाला देते हुए इस बात को कहा था कि इन नियमों की वजह से संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में वह खुद इस्तीफा देना ज्यादा बेहतर समझते हैं, जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे भी दिया. अब आज (शनिवार) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक में वर्तमान विधायकों में से ही किसी एक को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ पढे़ं-...अगर ऐसा हुआ तो तीरथ के बाद क्या ममता भी छोड़ देंगी कुर्सी?
सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक मीम्स (Memes) में कहा गया, उत्तराखंड में पटवारी से पहले निकली सीएम की भर्ती, सभी युवा जल्द से जल्द करें आवेदन. यानी कुल मिलाकर देखें तो सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह रावत पर बने मीम्स की बाढ़ आ गई है. अलग-अलग मीम्स में उत्तराखंड की राजनीति और तीरथ सिंह रावत को निशाना बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ बता दें कि, तीरथ सिंह रावत अपने इन तीन महीने 22 दिनों के कार्यकाल में कई दफे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. क्योंकि अपने कार्यकाल के दौरान तीरथ सिंह रावत ने कई ऐसे बयान दिए, जिससे न सिर्फ उन्होंने अपनी छवि को धूमिल किया बल्कि, उत्तराखंड की भी छवि को देश-दुनिया में बदनाम किया, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तीरथ सिंह रावत को लेकर अलग-अलग तरीके के मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं.