नई दिल्ली : राज्यसभा से जब कांग्रेस के नेता गुलामनबी आजाद रिटायर हो रहे थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके फेयरवेल भाषण देते देते भावुक हो गए थे और तभी से अटकलों का बाजार गर्म था, कि आजाद जल्दी ही बीजेपी के खेमे में आ सकते हैं. अब जाकर इन अटकलबाजियों पर पूर्ण विराम लग गया है. हालांकि गुलामनबी आजाद ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लिहाजा बातें जारी हैं. लेकिन सूत्रों की माने तो वो जल्द ही अपनी पार्टी बनाने वाले हैं, जिसे बीजेपी समर्थन दे सकती है.
जिस तेवर में उन्होंने कश्मीर की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि वो कश्मीर उनके पास आ रहे हैं, उसे देखते हुए खा जा सकता है कि कश्मीर में अब जल्द ही राजनीतिक हलचल बढ़ सकती है. हो सकता है कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव के साथ-साथ कश्मीर में भी सरकार चुनाव करवाने की घोषणा कर दे और 2024 से पहले वहां एक चुनी हुई सरकार स्थापित हो जाए ताकि गुपकार अलाइंस के बार-बार उठाने वाले मुद्दे और सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का मुद्दा कुछ हद तक दबाया जा सके,.
आजाद ने पांच पन्ने की अपने इस्तीफे की चिट्ठी सोनिया गांधी के नाम लिखी है, जिसमे उन्होंने सोनिया गांधी की तो बड़ाई की है, लेकिन राहुल गांधी से नाखुश नजर आए हैं. उन्होंने लिखा है, 'पार्टी के सभी वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को किनारे कर दिया गया है, और अब अनुभवहीन चाटुकारों की मंडली पार्टी चला रही है.' साथ ही उन्होंने यूपीए वन और यूपीए टू की सोनिया गांधी द्वारा चलाई गई सरकार की भी तारीफ की है.