लखनऊ :बसपा मुखिया मायावती की ओर से भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया है. इसके बाद आकाश आनंद और उनका परिवार सुर्खियों में आ गया है. मायावती ने आकाश को साल 2019 में बहुजन समाज पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश आनंद के बाद जल्द ही उनकी पत्नी डॉ. प्रज्ञा भी सक्रिय राजनीति में उतर सकती हैं.
आकाश लंदन से कर चुके हैं एमबीए :आकाश ने नोएडा के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने लंदन स्थित प्ले माउथ यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद के बेटे हैं. आनंद कुमार वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. इसी साल आकाश आनंद की शादी हरियाणा के गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हुई है. अशोक सिद्धार्थ मायावती के बहुत खास माने जाते हैं. इसीलिए मायावती ने उनकी बेटी से अपने भतीजे का रिश्ता जोड़ लिया था. इस विवाह में मायावती काफी खुश नजर आई थीं. जिस समय आकाश लंदन में एमबीए कर रहे थे, उस दौरान प्रज्ञा भी लंदन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं थीं. अब पति आकाश राजनीति में हैं तो प्रज्ञा भी बहुत जल्द पॉलिटिक्स में एंट्री कर सकती हैं.
बुआ ने लखनऊ में भतीजे-बहू के लिए बनाया शानदार आशियाना :बुआ मायावती भतीजे आकाश आनंद से कितना प्यार करती हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर कांग्रेस पार्टी कार्यालय के सामने मायावती ने आकाश आनंद और बहू डॉ. प्रज्ञा के लिए एक आलीशान बंगला बनवाया है. इस बंगले की फिनिशिंग चल रही. जब भी आकाश अपनी पत्नी के साथ लखनऊ आएंगे तो इसी शानदार बंगले में रहेंगे.
पॉलिटिक्स में हो सकती है प्रज्ञा की एंट्री :बहुजन समाज पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार और ससुर डॉ. अशोक सिद्धार्थ तो राजनीति में हैं ही, अब आकाश अपनी पत्नी डॉ. प्रज्ञा को भी अपने साथ राजनीति में लाकर पार्टी के साथ महिलाओं को जोड़ने का जिम्मा सौंप सकते हैं. उनकी पत्नी महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ने की जिम्मेदारी भविष्य में बखूबी निभाते हुए नजर आ सकती हैं.