रोहतास :सोशल मीडिया(Social Media) पर इन दिनों बचपन का प्यार (Bachpan ka Pyar) खूब ट्रेंड कर रहा है. लेकिन रोहतास जिले में बचपन के प्यार से शादी करना एक लड़की के परिजनों को रास नहीं आ रहा है. प्रेमिका ने वीडियो (Video) जारी कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है. लड़की का कहना है कि उसके घरवाले जान लेने पर अमादा हो गए हैं.
दरअसल, पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. अपने आप को लड़की ने रोहतास जिले के शिवसागर इलाके के मोरसराय की रहने वाली बताया, नवविवाहित महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें वो कह रही है कि उसके परिजन जबरन उसे देह व्यापार में धकेलना चाहते थे, जिससे तंग आकर उसने अपने बचपन का प्यार विक्की से भागकर शादी कर ली. लेकिन अब उसके परिजन ससुराल वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं.
"मेरे घरवाले देह व्यापार में हैं और मुझे भी इसी व्यापार में लाना चाहते थे. इसलिए मजबूरन मैंने अपने बचपन के प्यार विक्की कुमार के साथ भागकर बिना किसी दबाव के शादी कर ली है. अब मेरे घर वाले मेरे ससुराल वालों के साथ मारपीट कर धमकी दे रहे हैं. इसमें सरकार भी हमारी मदद नहीं कर रही है. इसलिए आप हमारी मदद करें..प्लीज."- प्रियांशु प्रसाद, प्रेमिका