दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दांव हार जुआरियों को सौंपी पत्नी, फिर तेजाब से नहला दिया - जुआरी पति

भागलपुर में तेजाब से झुलसी महिला ने जो कुछ बताया, उसने सभी को चौंका दिया है. महिला का आरोप है कि उसका जुआरी पति उसे जुए में हार बैठा. इसके बाद जो हुआ...

handed over her wife to gamblers
जुआरियों को सौंपी पत्नी

By

Published : Dec 13, 2020, 9:56 PM IST

भागलपुर :जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तेजाब से झुलसी एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप हैं कि उसका पति उसे जुए में हार गया. इसके बाद पति ने उसे जुआरियों को सौंप दिया. महिला का आरोप है कि जुआरियों ने उसे एक महीने तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुराचार की सारी हदें पार कर दीं.

मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का है. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को जो कोई सुन रहा है, उसके होश फाख्ता हो जा रहे हैं. तेजाब से झुलसी महिला ने बताया कि उसका पति उसे जुए में हार गया था. उसके बाद जुआरी उसे ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं, जब महिला जुआरियों की कैद से मुक्त होकर घर लौटी तो उसके पति ने उसे तेजाब से नहला दिया और कमरे में बंद कर दिया.

कई दिनों तक बंधक बनी रही पीड़िता

पति की इस हरकत के बाद ससुराल वालों ने पीड़िता का इलाज कराया और उस पर लगातार नजर बनाए रखी. ससुराल वालों को डर था कि कहीं पीड़िता इस ह्रदय विदारक घटना की पोल न खोल दे. इसी बीच महिला किसी तरह वहां से भागकर लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके पहुंची. बेटी की दशा देख मायके वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

थाने में लिखवाई गई रपट

बेटी पर हुई बर्बरता की दास्तां सुनते ही परिजन और गांव वाले आक्रोशित हो गए. उन्होंने थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है. इस पूरे प्रकरण में एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि मामले की जांच करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होंगे, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details