दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress Demands PMs apology : कांग्रेस-भाजपा में 'जुबानी जंग', सोनिया गांधी पर बयान के लिए पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग - BJP leader defaming Sonia Gandhi

कर्नाटक में जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. कांग्रेस चीफ खड़गे ने पीएम पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके एक दिन बाद कर्नाटक के भाजपा नेता ने ऐसा बयान दिया, जो तूल पकड़ रहा है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

AICC in charge of Karnataka Randeep Surjewala
कर्नाटक के एआईसीसी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Apr 28, 2023, 3:30 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी के खिलाफ अपनी 'सांप के जहर' वाली टिप्पणी पर माफी मांगने के एक दिन बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि कि भाजपा नेता बी पाटिल यतनाल के बयान के लिए पीएम मोदी और कर्नाटक के सीएम बोम्मई को माफी मांगनी चाहिए (Congress demands PMs apology). यतनाल ने सोनिया गांधी को 'विष कन्या' और 'चीन व पाकिस्तान का एजेंट' कहा था.

बीजेपी और कांग्रेस के बैक-टू-बैक कथित अपमान और एक-दूसरे को निशाना बनाने से संकेत मिलता है कि चुनावी राज्य कर्नाटक में राजनीतिक मर्यादा से समझौता किया जा रहा है.

कर्नाटक के एआईसीसी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के अनुसार, 'प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित और मुख्यमंत्री से समर्थित भाजपा नेता और मोदी जी के निजी पसंदीदा बसनगौड़ा पाटिल यतनाल यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या और 'चीन और पाकिस्तान का एजेंट' कहकर सबसे नीचे गिर गए.'

सुरजेवाला ने कहा कि 'प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बोम्मई के इशारे पर सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व पर यह सबसे खराब किस्म की बेअदबी और गाली है. हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व से बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है.'

एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर खड़गे की कथित टिप्पणी को लेकर सबसे पुरानी पार्टी के बैकफुट पर आने के एक दिन बाद कांग्रेस का यह रुख सामने आया है. कांग्रेस चीफ की टिप्पणी पर जब भाजपा ने विरोध किया, तो खड़गे को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा कि अगर उनकी अनजाने में की गई टिप्पणियों से किसी को ठेस पहुंची है, तो उन्हें खेद है. खड़गे ने यह भी कहा था कि उन्होंने पीएम मोदी पर व्यक्ति नहीं बल्कि उनकी विचारधारा पर हमला किया था.

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेतृत्व और प्रधानमंत्री ने नेहरू-गांधी परिवार को गाली देने का पेशा बना लिया है क्योंकि अतीत में पीएम ने खुद सोनिया गांधी को 'कांग्रेस की विधवा' और 'जर्सी गाय" कहा था.'

सुरजेवाला ने कहा कि 'देश के लिए शहीद हुए पूर्व प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) की पत्नी सोनिया गांधी पर फेंकी जा रही गंदगी भाजपा और उसके नेतृत्व के पूरी तरह से भ्रष्ट और अशोभनीय चरित्र को दर्शाती है. दुखद बात यह है कि इस सब पर प्रधानमंत्री, अमित शाह, जेपी नड्डा और बसवराज बोम्मई की मौन स्वीकृति है.'

उन्होंने कहा कि 'यदि प्रधानमंत्री में रत्ती भर भी शालीनता या गरिमा है, तो उन्हें तुरंत बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए. अन्यथा, यह साबित हो जाएगा कि यतनाल द्वारा सोनिया गांधी के खिलाफ की जा रही अपमानजनक और भद्दी टिप्पणी, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के इशारे पर की जा रही है.'

कांग्रेस नेता ने कहा कि '10 मई के विधानसभा चुनावों में पूरी तरह से दिख रही हार के कारण भाजपा नेतृत्व निराश है. यही वजह है कि गंदगी फेंक रहा है, जो उनके बदसूरत चरित्र और कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने और अपमानित करने की गंदी मानसिकता को उजाकर करता है.'

सुरजेवाला ने कहा, उन्होंने औचित्य, राजनीतिक संतुलन और यहां तक ​​​​कि शालीनता और मर्यादा का एक अंश भी खो दिया है. कुल मिलाकर भाजपा और कांग्रेस के बीच गाली-गलौज इस बात का संकेत है कि जैसे-जैसे 10 मई को मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी पिच और भी गंदी हो सकती है.

पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023 : भाजपा विधायक ने सोनिया को कहा 'विषकन्या', कल खड़गे ने मोदी को कहा था 'जहरीला सांप'

ABOUT THE AUTHOR

...view details