दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कन्हैयालाल के बाद अब अलवर के टेलर को मिली PFI से जान से मारने की धमकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट - tailor receives death threat from PFI

Alwar tailor received threat from PFI, प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के नाम से राजस्थान के अलवर निवासी एक टेलर को जान से मारने की धमकी मिली है. पूरा मामला दुकानों की जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. वहीं, इसे लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Alwar tailor received threat from PFI
Alwar tailor received threat from PFI

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 5:27 PM IST

अलवर सदर थानाधिकारी दिनेशचंद मीणा

जयपुर. राजस्थान के अलवर में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नाम से एक टेलर को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला दुकानों की जमीन से जुड़ा है. वहीं जमीन खाली कराने को लेकर टेलर को पीएफआई के नाम से खत मिला है, जिसमें जमीन खाली नहीं करने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. फिलहाल, अलवर सदर थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला :अलवर सदर थानाधिकारी दिनेशचंद मीणा ने बताया, ''चिकानी गांव के अंबेडकर कॉलोनी के उपला मोहल्ला निवासी सोहन लाल जाटव (76) की रिपोर्ट पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उनके घर पर डाक से 16 नवंबर को एक धमकी भरा पत्र आया था. इस पत्र में उसे दुकान खाली करने के लिए कहा गया है और दुकान खाली नहीं करने पर उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.'' थानाधिकारी ने आगे कहा, ''इस संबंध में आईपीसी की धारा 385 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है.''

अलवर के टेलर को मिली PFI से जान से मारने की धमकी

इसे भी पढ़ें -महिला ने ज्वेलर से फेसबुक पर की दोस्ती, सोने के गहने नहीं दिए, तो दी जान से मारने की धमकी

मेरी बात अच्छी तरह से समझ लेना :इस पत्र में लिखा है, ''सोहनलाल टेलर, मेरी बात अच्छी तरह से समझ लेना. तेरी दुकान मुसलमानों की जगह पर है. यह सारी जगह मुस्लिम भाइयों की है, जिस पर आप ने कब्जा किया है. मुस्लिमों को धोखा दिया है, लेकिन अब ये नहीं चलेगा. अभी तुमसे धैर्य से बोल रहा हूं. आप इस जगह की सही कीमत ले लो और खाली कर दो. खाली नहीं करोगे तो पता होना चाहिए, मैं कौन हूं? पीएफआई. आपको 31 दिसंबर तक का समय दे रहा हूं. नहीं तो पीएफआई को दुनिया जानती है. एक रात में बम से सब नष्ट कर दूंगा. संभल जाओ. पीएफआई...''

ABOUT THE AUTHOR

...view details