दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Angry Policemen Assaulted Officers: जगुआर जवान की आत्महत्या के बाद हंगामा, गुस्साए जवानों ने कई अधिकारियों को पीटा, एसपी को घेरा

पलामू में ट्रेनिंग कैंप में एक जवान के आत्महत्या करने के बाद साथी जवानों में भारी आक्रोश देखा गया. आक्रोशित पुलिसकर्मियों ने जमकर हंगामा किया और कई सीनियर अधिकारियों के साथ मारपीट भी की. नाराज जवानों ने मौके पर पहुंचे एसपी को घेर लिया और डीएसपी पर कई आरोप लगाए हैं.

Angry Policemen Assaulted Officers
पलामू एसपी को घेरकर खड़े जैप-8 के जवान

By

Published : Mar 15, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Mar 15, 2023, 1:05 PM IST

देखें वीडियो

पलामू: जिला के जैप 8 में जगुआर के जवान के आत्महत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ है. जवानों ने जैप 8 के कई अधिकारियों को पीटा भी है. दरअसल, पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप 8 के मुख्यालय में जगुआर के एक जवान अनीष वर्मा ने आत्महत्या कर ली. अनीष वर्मा इंडियन रिजर्व बटालियन 3 के जवान थे और 2015 से जगुआर में तैनात थे.

ये भी पढ़ें:Policeman Suicide in Palamu: जगुआर के जवान ने ट्रेनिंग के दौरान की आत्महत्या, जैप-8 में चल रहा है प्रशिक्षण शिविर

जैप 8 में ट्रेनिंग के दौरान अनीष वर्मा को मेस इंचार्ज बनाया गया था. प्रतिदिन सुबह 5.30 से ट्रेनिंग की शुरुआत होती थी. साथी जवान ट्रेनिंग के लिए गए थे, जबकि अनीष अपने टेंट में ही रुक गए. टेंट में ही अनीष ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद नाराज आईआरबी के जवानों ने जमकर हंगामा किया. जवानों ने हंगामे के दौरान मेजर, हवलदार, डे मुंसी समेत कई अधिकारियों को पीटा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी सह जैप 8 के प्रभारी कमांडेंट चंदन कुमार सिन्हा मौके पर पंहुच गए हैं.

गुस्साए जवानों ने एसपी को घेरा:नाराज जवानों ने एसपी सह प्रभारी कमांडेंट को घेर लिया है और डीएसपी के खिलाफ शिकायत की. एसपी एवं अन्य अधिकारी मौके पर जवानों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जवान डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मौके पर लेस्लीगंज थाना की पुलिस भी पंहुच गई है. सभी जवान एक जगह जमा हो गए है और हंगामा करने लगे.

जनवरी से जैप 8 में चल रही है ट्रेनिंग, डीएसपी पर लग रहे कई गंभीर आरोप: जैप 8 में जनवरी से जगुआर में प्रतिनियुक्त जवानों की एसपीसी सीनियर प्रमोशन कोर्स (एसपीसी) ट्रेनिंग चल रही है. अनीष वर्मा की आत्महत्या के बाद जैप 8 के डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. डीएसपी पर अनीष वर्मा को प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. अनीष वर्मा 2013 में आईआरबी में भर्ती हुए थे. 2015 से वे जगुआर में तैनात थे. फिलहाल, अनीष वर्मा के शव को एमएमसीएच में रखा गया है. पोस्टमार्टम के लिए उनके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों के पलामू पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Last Updated : Mar 15, 2023, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details