सुपौल:पति से मिले धोखे ने एक मां की ममता का गला घोंट दिया. इस धोखे को भूलने के लिए महिला ने खौफनाक कदम उठाया. ग्रामीणों ने बताया कि दिल दहला देने वाली इस घटना में महिला ने अपने दो मासूमों के साथ जहर खा कर इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. लेकिन जहर का जब उस पर असर नहीं हुआ तो उसने दोनों बच्चे का धारदार हथियार से गला रेता और फिर स्वयं का भी गला काट लिया.
पढ़ें- Bihar Crime: 'चलो सेल्फी लेते हैं'.. पहाड़ी से प्रेग्नेंट पत्नी को फेंका.. वो 3 घंटे तक तड़पती रही
पत्नी ने बच्चों के साथ की जान देने की कोशिश: घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ सौरभ सुमन ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला और उसके दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही 06 वर्षीय वैष्णवी की मौत हो गई.
बेटी की मौत..महिला और बेटे की हालत गंभीर: घटना के संबंध में बताया जाता है नदी थाना क्षेत्र के क़दमाहा वार्ड नंबर 09 निवासी संजीत साह की पत्नी भूखनी कुमारी ने रविवार की रात खौफनाक कदम उठाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. बेटे विकास और बेटी वैष्णवी के साथ महिला ने जहर खा लिया. नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक आवेदन नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है.