दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : प्रियंका को लोगों से मिला भारी समर्थन, फिर करेंगी चुनाव प्रचार - Priyanka Gandhi Kerala visit

चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी 3 अप्रैल को फिर से केरल का दौरा करेंगी. वह नेमोम और काजाखूटम में चुनाव अभियान में भाग लेंगी. पढ़ें पूरी खबर...

priyanka gandhi
priyanka gandhi

By

Published : Mar 31, 2021, 3:57 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में चुनाव प्रचार के दौरान अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस सप्ताह के अंत में एक बार फिर राज्य की राजधानी का दौरा करने का फैसला किया है.

बता दें कि केरल में 6 अप्रैल को मतदान होगा.

मंगलवार को हुए रोड शो में उन्हें काफी अच्छा जनसमर्थन मिला, जिसके बाद वे नेमोम में चुनावी सभाओं में भाग नहीं ले पाई. यहां से कांग्रेस ने अपने स्टार उम्मीदवार, लोकसभा सदस्य के.के. करुणाकरण के बेटे के. मुरलीधरन को चुनाव मैदान में उतारा है. मुरलीधरण भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन से मुकाबला कर रहे हैं.

संयोग से, नेमोम एकमात्र सीट है, जहां भाजपा 2016 के विधानसभा चुनाव में 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में जीतने में कामयाब रही. तब इस सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के एक सहयोगी ने चुनाव लड़ा था और उम्मीदवार लगभग 13,000 वोटों से जीतने में सफल रहे.

पढ़ें :-केरल में प्रियंका बोलीं- असली सोने को पहचानने में नाकाम रही राज्य सरकार

मंगलवार शाम को, प्रियंका को नेमोम में एक रोड शो आयोजित करना था, लेकिन कोल्लम से उनके देर से आने के कारण, यह नहीं हो सका, जिसके बाद मुरलीधरन ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की.

प्रियंका ने मंगलवार को अलप्पुझा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जैसे जिलों में एक बड़ा प्रभाव पैदा किया और बुधवार को वह त्रिशूर में भारी भीड़ खींचने में कामयाब रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details