लखनऊ :देश में हनीट्रैप के बाद आतंकी संगठन व देश विरोधी ताकतें मुस्लिम ट्रैप कर युवाओं को फंसा रहे हैं. इसी का इस्तेमाल कर उनका धर्मांतरण भी करा रहे हैं. बीते दिनों एनआईए के साथ ही यूपी और गुजरात एटीएस ने धर्मांतरण को लेकर जो गिरफ्तारियां की हैं, उसके बाद यह खतरनाक खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक देश विरोधी ताकतों ने आतंकी संगठनों के साथ मिलकर करीब सौ से अधिक मुस्लिम लड़कियों की एक फौज तैयार की है जो ऑनलाइन गेम के जरिए हिंदू युवकों को अपने जाल में फंसा रही हैं. इसके ऐसे युवाओं का धर्मांतरण करवाया जा रहा है. ऐसे में अब देश भर की सुरक्षा एजेंसियां आतंकी संगठनों की इस नापाक साजिश को नाकाम करने में जुट गई हैं.
ऑनलाइन गेम के जरिए पाक से भारत का रास्ता : यूपी एटीएस के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी मुस्लिम ट्रैप मिशन के बारे में इनपुट मिला था. बीते दिनों एनआईए को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर ने ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन को ऑनलाइन गेम के जरिए प्यार के झांसे में फंसाया और फिर वह पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आ गई. सीमा गुलाम हैदर का कहना है कि वह सचिन से प्यार करती थी. इसलिए चोरी से भारत आई है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए को शक है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंचाने में किसी संगठन ने मदद की है. फिलहाल एनआईए जांच में जुटी है और पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बारे में जानकारी जुटा रही है.