मथुरा:वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में वादी केशव कटरा के अधिवक्ता ने मंगलवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में एक बार फिर शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराने को लेकर एक और प्रार्थना पत्र न्यायालय में दाखिल किया. इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब इस प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई एक जुलाई को तय की गई है.
शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को सील करने की मांग :मथुरा के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में मंगलवार को वादी पक्ष के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि हिंदुओं के पूजनीय शेषनाग की आकृति शाही ईदगाह मस्जिद के पिलर पर अंकित है. उसे मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए उस परिसर को सील कर दिया जाए. साथ ही कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करके शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे किया जाए.