दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 के बाद अब Y20 की गवाह बनेगी काशी, 29 देशों के डेलीगेट्स लेंगे भाग - काशी की न्यूज

G20 के बाद अब काशी Y20 की गवाह बनेगी. इसमें 29 देशों के डेलीगेट्स भाग लेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 12:02 PM IST

यह जानकारी दी गई.

वाराणसीःकाशी में पिछले दिनों जी-20 का सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस दौरान 20 देशों के डेलीगेट्स वाराणसी आए थे. इसी थीम के आधार पर अब वाराणसी में वाई-20 का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय और अपने देश के संगठनों और कंपनियों के लोग शामिल होंगे.

इसके साथ ही युवाओं के लिए भी एक मंच दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वे अपनी बात को रख सकेंगे और फ्यूचर प्लान से संबंधित बिन्दुओँ पर चर्चा कर सकेंगे. यह कार्यक्रम वाराणसी में तीन दिनों के लिए आयोजित होगा. उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर वाराणसी में कई योजनाओं की तैयारी कर रहे हैं.

वाराणसी में पहले जी20 के माध्यम से वाराणसी के लोकल व्यापार को 20 देशों तक पहुंचाने का काम किया गया. इस दौरान यहां के लोकल कलाकारों और शिल्पियों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे 20 देशों से आए 150 से अधिक डेलीगेट्स ने पसंद किया और अपने साथ लेकर भी गए. ऐसे ही वाराणसी में अब वाई20 का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में युवाओं के साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठनों और कंपनियों के डेलीगेट्स भाग लेने वाले हैं.

17 से 20 अगस्त तक चलेगा ये कार्यक्रम
यूथ अफेयर के निदेशक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि Y-20 यानी कि यूथ 20 एक एंगेजमेंट ग्रुप है. यह जी20 के तहत ही काम कर रहा है. इसमें जी20 और गेस्ट देशों के डेलीगेट्स और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मौका दिया जाता है. इसमें उन्हें इस साल के मुख्य क्षेत्रों पर आधारित अपने विचार रखें. उन विचारों पर बातचीत के बाद एक फाइनल निष्कर्ष निकाला जाता है. इस प्रोसेस का फाइनल स्टेप वाराणसी में 17 से 20 अगस्त तक वाई20 के संमिट के माध्यम से आयोजित किया गया है.

कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित होंगे
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हमने काशी की संस्कृति और विरासत को हमने शामिल किया है. इसमें एक कल्चरल प्रोग्राम भी रखा गया है, जिसमें स्थानीय सभ्यता और स्थानीय विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही सारनाथ के लिए भी एक विजिट का प्रोग्राम है. गंगा घाट को दिखाने के लिए रिवर क्रूज को भी रखा गया है. इस कार्यक्रम में हमारे पांच महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं. इसमें फ्यूचर ऑफ वर्क, क्लाइमेट चेंज एंड डिजास्टर डिस रिडक्शन, पीस बिल्डिंग एंड रिकंसिलेशन, शेयर्ड फ्यूचर और हेल्थ वेल बींग एंड स्पोर्ट्स को रखा गया है. इन्हीं बिन्दुओं पर इस साल चर्चा हुई है.

सीएम योगी व अनुराग ठाकुर होंगे शामिल
पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जितने भी अंतरराष्ट्रीय संगठन और कंपनियां हैं उससे लगभग 125 डेलीगेट्स भाग लेने वाले हैं. इसके अलावा अपने देश से जो सेलेक्टेड यूथ हैं, वे भी इसमें भाग लेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन बच्चों को कॉलेज और स्कूल्स से चुना है उनको भी इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया है. यह कार्यक्रम यूथ और चर्चा के पांच मुख्य बिंदुओं पर आधारित होगा.

वाई20 के माध्यम से युवाओं को मिलेगा एक स्टेज
उन्होंने बताया कि किसी भी देश के विकास में यूथ का बहुत बड़ा रोल होता है. यूथ20 एक बहुत बड़ा माध्यम है, जो सभी युवाओं को मौका देता है कि वह अपनी आवाज रखें. उनकी बातों को मौका देने का एक स्टेज इस कार्यक्रम के माध्यम से मिलने वाला है. बता दें कि वाराणसी में इस तरह से आयोजनों से न सिर्फ यहां के लोकल चीजों का प्रचार-प्रसार हो रहा है, बल्कि यहां की संस्कृति और विरासत का उत्सव भी मनाया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में आने वाले विदेशी डेलीगेट्स को वाराणसी घाट व अन्य हैरिटेज भ्रमण कराने से यहां टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.

IIT BHU पहुंचे Y20 के डेलिगेट्स, सुपर कंप्यूटर देखा
Y20 के डेलिगेट्स गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए. इस मौके पर इस डेलीगेट्स ने आईआईटी बीएचयू के सुपर कंप्यूटर को देखा. इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण भी किया और इसके साथ ही बीएचयू में मौजूद सुपर कंप्यूटर परम शिवाय की जानकारी ली. मौके पर मौजूद आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने उन्हें सुपर कंप्यूटर के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ आईआईटी BHU की उपलब्धियां भी बताई .भ्रमण के दौरान Y20 की डेलिगेट्स शक्ति सिंह ने कहा कि यह एक बेहतरीन मौका है. जब अलग-अलग देशों के लोगों को एक साथ आकर विचार साझा करने का मौका मिल रहा है. इससे युवा आगामी भविष्य की दिशा तय करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 10 वर्षीय ईहा को मिला इंटरनेशनल यंग इको-हीरो अवार्ड, PM मोदी मानते हैं अपना दोस्त, जानिए क्यों है इतनी मशहूर

ये भी पढे़ंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे

Last Updated : Aug 17, 2023, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details