भोपाल:मध्य प्रदेश में अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron in mp) का डर सताने लगा है. यह चिंता प्रदेश के बॉर्डर से लगे तीन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में मिले ओमीक्रोन संक्रमित मरीज मिलने से बढ़ी है. नए वेरिएंट को देखते हुए सरकार भी अब अलर्ट हो गई है. सरकार ने पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे जिलों में जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, इन राज्यों से होकर आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करने के लिए भी कहा है.
पांच राज्यों में मिला ओमीक्रोन (omicron affected states)
बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन देश के पांच राज्यों कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में पहुंच गया है. पिछले चार दिनों में इन राज्यों में 21 मरीज सामने आ चुके हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि यह डेल्टा के मुकाबले ज्यादा खतरनाक और बहुत तेजी से फैलने वाला संक्रमण है. रविवार को ओमिक्रॉन का दिल्ली में नया मरीज मिलने के साथ ही महाराष्ट्र में 7 और मरीज सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में जयपुर के एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें ज्यादातर की ट्रैवल हिस्ट्री अफ्रीकी देशों से रही है.
मध्यप्रदेश के 3 राज्यों से लगे हैं ये जिले
राजस्थान की सीमा से प्रदेश के 10 जिले लगते हैं. इनमें झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना शामिल हैं. गुजरात की सीमा से दो जिले झाबुआ और अलीराजपुर हैं. वहीं, महाराष्ट्र की सीमा से 8 जिले बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट लगते हैं.