विदिशा :अपने पति के मरने के बाद एक महिला अपने छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद थाने के तहत एक गांव का है. महिला का सबसे छोटा बच्चा एक साल का है. युवक के प्यार में अंधी हुई इस महिला के पति की मौत पानी की टंकी से गिरकर हो गई थी. इस घटना को लेकर ग्रामीण अचरज में हैं और सभी इस महिला को कोस रहे हैं.
बच्चे पहुंचे पुलिस थाने :मां के भागने से असहाय हुए सभी बच्चे अन्य परिजनों के साथ शमशाबाद थाने पहुंचे. वहां उन्होंने पड़ोस के ही एक युवक के साथ मां के भागने की बात पुलिस को बताई है. बता दें कि शमशाबाद के ग्राम बढेर निवासी रानी अहिरवार (30) अपने 6 मासूम बच्चों को बीमार, रोता, बिलखता घर में छोड़कर पड़ोसी के साथ भाग गई. इन मासूम बच्चों का अब कोई भी सहारा नहीं है. मासूमों ने शमशाबाद पुलिस थाना पहुंचकर व्यथा सुनाई. महिला की गुम होने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है. बच्चों ने पुलिस से अपनी मां को खोजने की मांग की है.