शिवपुरी। जिले के चकरामपुर गांव में 17 नवंबर शुक्रवार को मतदान के बाद दो गुटों में कुशवाह और भदौरिया परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में भदौरिया परिवार के 3 लोगों की इलाज के दौरान शनिवार को ग्वालियर में मौत हो गई. जबकि, कुशवाह पक्ष के एक युवक को गोली लगी है, जिसका ग्वालियर में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार की रात को ही दोनों ही पक्षों पर बलवा और हत्या के प्रयास का क्रास मामला दर्ज कर लिया है.
इलाज के दौरान एक पक्ष के तीन लोगों की मौत के बाद और नरवर पुलिस थाने के सामने सड़क पर क्षत्रिय समाज द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद हरकत में आए प्रशासन ने शनिवार की देर शाम आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.
प्रशासन ने आरोपियों के 4 मकानों को किया जमीदोज:शिवपुरी जिले के चकरामपुर में चुनाव के बाद हुई हिंसा में भदौरिया परिवार के 3 लोगों की मौत के बाद क्षत्रिय समाज आक्रोशित हो उठा. उन्होंने नरवर पुलिस थाने के सामने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों के घर तोड़े जाएं.
तीन लोगों की मौत और क्षत्रिय समाज के प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आया और इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपियों के घरों पर प्रशासन बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया.
ये है मामला:दरअसल चकरामपुर गांव में करीब दो माह पहले गणेश विसर्जन के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर कुशवाह और भदोरिया परिवार में विवाद हो गया था. इस विवाद में कुशवाह पक्ष के एक युवक को गोली लगी थी. तभी से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि 17 नवंबर शुक्रवार मतदान समाप्ति के बाद बीजेपी के पोलिंग एजेंट बने लक्ष्मण भदौरिया से फिर से कुशवाह पक्ष का विवाद हो गया. जिसके बाद भदोरिया परिवार की ओर से चलाई गई.