दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में जीत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को मिली पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी, अब ये है कांग्रेस की तैयारी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को (Jitendra Singh got responsibility of observer) मिली भारी जीत के बाद अब पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को वहां का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

Jitendra Singh got responsibility of observer
Jitendra Singh got responsibility of observer

By

Published : May 14, 2023, 3:37 PM IST

अलवर.राहुल गांधी के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को कर्नाटक में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिली है, जो राजस्थान के लिए बड़ी बात है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद प्रदेश के किसी नेता को कर्नाटक में अहम जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले भी जितेंद्र सिंह कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं. अभी वो असम के प्रभारी हैं. वहीं, बीते दिनों सीएम गहलोत और पायलट के बीच हुए विवाद के दौरान भी उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया था.

ऐसे में अब एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सुनील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया, भंवर जितेंद्र सिंह को कर्नाटक में पर्यवेक्षक बनाया गया है. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं, कर्नाटक में जीत के बाद अब मुख्यमंत्री की दौड़ शुरू हो चुकी है. इधर, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जनता भाजपा के झूठे वादों से थक चुकी है और अब उनके सामने सारी सच्चाई आ चुकी है.

इसे भी पढ़ें - कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर मंत्री मालवीया बोले- देश में परिवर्तन की लहर बनेगा कर्नाटक चुनाव

कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि हनुमान जी सबके हैं. यूपी चुनाव में भी जितेंद्र सिंह को टिकट वितरण समिति का सर्वेक्षक बनाया गया था. इसके अलावा कई अन्य राज्यों की भी उनके पास जिम्मेदारी रही है. साथ ही वे गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details