दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'महंगाई हटाओ रैली' के बाद अचानक मौसी के परिवार से मिलने पहुंचा गांधी परिवार

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली के बाद (Mehangai Hatao Rally) सोनिया गांधी अपने रिश्तेदार से मिलने सीधा सी-स्कीम पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी थे. सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी स्वरूप काटजू के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

gandhi family suddenly reached to meet relatives etv bharat
gandhi family suddenly reached to meet relatives etv bharat

By

Published : Dec 12, 2021, 6:12 PM IST

जयपुर : कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' (Mahangai Hatao Rally) कार्यक्रम के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सीधे सी-स्कीम स्थित अपने पारिवारिक सदस्यों काटजू परिवार से मिलने पहुंचे (gandhi family suddenly reached to meet relatives). कड़ी सुरक्षा के बीच परिवारजनों से मिलने पहुंचे गांधी परिवार के तीनों सदस्यों ने करीब 35 मिनट उनके साथ बिताया. स्वरूप काटजू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी रही हैं और अब उनके परिवार के सदस्य यहां करीब 1950 से रह रहे हैं.

गौरतलब है कि स्वरूप काटजू इंदिरा गांधी की मौसी थीं. उनके दो बेटे किशन काटजू और नरेश काटजू सी-स्कीम सरोजनी मार्ग पर रहते हैं और जब भी गांधी परिवार का कोई सदस्य यहां आता है तो वो परिजनों से मिलने जरूर जाता है. करीब 35 मिनट की मुलाकात के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी एक गाड़ी में रवाना हुए तो वहीं करीब 5 मिनट के बाद प्रियंका गांधी अलग गाड़ी से रवाना हुईं. हालांकि, किशन काटजू का निधन हो चुका है. यहां उनकी पत्नी किरण काटजू, दूसरे बेटे नरेश काटजू और उनकी पत्नी नलिनी काटजू से सोनिया गांधी ने मुलाकात की.

पढ़ेंःमैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं : राहुल गांधी

दरअसल, गांधी परिवार इस काटजू परिवार को अपने खास लोगों की तरह मानते हैं. ऐसे में जब भी उनका जयपुर आना होता है तो वे समय निकालकर काटजू परिवार से मिलने पहुंचते हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस परिवार से मिलने पहले भी कई बार आ चुके हैं.

मुलाकात इतनी निजी रखी गई थी कि कोई भी राजनीतिक क्षेत्र से संबंध रखने वाला व्यक्ति सोनिया गांधी के साथ भीतर नहीं गया. यहां तक कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके साथ नहीं आए.

पढ़ेंःसोनिया गांधी की सुरक्षा में चूक, बाइक सवारों ने किया सुरक्षा घेरे में घुसने का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details