लखनऊ:पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कहा है कि वह यूपी के सबसे बड़े अपराधी हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की भयावह स्थिति और कोरोना संक्रमित लोगों के शव नदियों में बहाने को लेकर सूर्य प्रताप सिंह ने टिप्पणी की थी. इसे लेकर उनके खिलाफ कई जिलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा है कि 'मैं उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा अपराधी बोल रहा हूं.' सूर्य प्रताप सिंह द्वारा ट्विटर पर वीडियो बयान जारी करने के बाद उनके समर्थन में काफी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं.
क्या बोले पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह में वीडियो बयान जारी कर कहा है कि 'मेरा अपराध सिर्फ इतना है कि मैंने जनता के लिए बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की मांग की.' उन्होंने कहा कि मेरा अपराध है कि मैंने जनता के शवों का सम्मान से अंतिम संस्कार करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि सरकार सच सुनना नहीं चाहती, उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से स्थिति भयावह हो चुकी है. मैंने सच बोलते हुए ट्वीट किया तो मेरे खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. यह कहां का न्याय है.
उन्होंने सरकार से सच को स्वीकार करते हुए लोगों की मदद करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि नौकरशाह सरकार को बदनाम करने के लिए इस प्रकार के काम कर रहे हैं. सरकार को अपनी आंख खोलकर सच को सच मानना चाहिए नहीं तो जनता माफ नहीं करेगी.