दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बैलों से पिता जैसा प्रेम: मरने पर गंगा में किया अस्थि विसर्जन, तेरहवीं पर 3000 लोगों को देंगे भोज - कासगंज सोरों तीर्थ यूपी

दो किसानों का अपने बैलों से खासा लगाव था. वे बैलों को अपना पिता (farmers bulls unique love) मानते थे. उनकी मौत के बाद किसान अस्थि विसर्जन के लिए कासगंज पहुंचे. दोनों किसान एमपी के रहने वाले हैं. वे गांव जाकर तेरहवीं भी कराएंगे.

्िेप
ि्े

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 11:26 AM IST

बैलों की मौत के बाद किसान ने विधान से उनका क्रिया कर्म कराया.

कासगंज : तीर्थ नगरी सूकर क्षेत्र सोरों में हरि की पौड़ी पर रविवार की शाम मध्य प्रदेश के दो किसान अपने-अपने मृत बैलों की अस्थियों को विसर्जित करने पहुंचे. दोनों किसानों ने बैलों को पिता मानते हुए विधि-विधान से उनकी अस्थियां विसर्जित कीं. 26 दिसंबर को वे अपने गांव में जाकर बेटे का फर्ज निभाते हुए मृत्युभोज भी कराएंगे. इसमें तीन हजार लोग खाना खाएंगे. बैलों के प्रति उनके इस अनूठे प्रेम की पूरे शहर भर में चर्चा है.

किसान ने बैलों की तेरहवीं के लिए बाकायदा कार्ड भी छपवाया है.

एक-एक कर दोनों बैलों की हो गई थी मौत :मध्य प्रदेश के जिला मंदसौर की तहसील भानूपुरा के ग्राम बाग खेड़ा के रहने वाले किसान भवानी सिंह बैलों से जुड़ी यादें साझा कीं. बताया कि लगभग 30 वर्ष पहले वे दो बैल लेकर आए थे. इनके नाम उन्होंने नामा और श्यामा रखा था. इन्हीं बैलों के जरिए वे खेती के सभी कार्य करते थे. खेती से ही उनके परिवार का भरण-पोषण होता है. दोनों बैल काफी सीधे थे, कभी मनमानी नहीं करते थे. खेती के कार्यों में वे पूरे समर्पण भाव से लगे रहते थे. रस्सी खुली होने पर भी कभी भागने या किसी को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं करते थे. इसी की वजह से वे दोनों बैलों को अपने पिता के बराबर दर्जा देते थे. वे बेटे की तरह दोनों बैलों की सेवा किया करते थे. दोनों बैलों ने 16 दिसंबर को बारी-बारी से अपने प्राण त्याग दिए. इसके बाद विधि-विधान से दोनों बैलों का अंतिम संस्कार कराया गया. खुद का सिर भी मुंडवाया. इसके बाद वे उनकी अस्थियों को विर्सजित करने के लिए सोरों पहुंचे हैं. किसान ने पंडित की देखरेख में विधि-विधान से अस्थियों का विसर्जन किया. किसान ने बताया कि 26 दिसंबर को वह गांव में 3000 लोगों भोज कराएंगे.

एक और किसान ने भी बैलों की अस्थियों का किया विसर्जन :मध्य प्रदेश के भानूपुरा के ग्राम बाग खेड़ाकेही एक और किसान उल्फत सिंह ने भी अपने बैलों की अस्थियों को विसर्जन किया. उल्फत सिंह का भी अपने दो बैलों से खासा लगाव रहा है. सोरों जी के पुरोहित पंडित उमेश पाठक ने बताया कि आज से 8 वर्ष पहले उल्फत सिंह बैलगाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान अचानक दोनों बैल बैलगाड़ी समेत एक कुएं में गिर गए. बैलगाड़ी पर उल्फत सिंह भी बैठे थे. इस हादसे में दोनों दोनों बैलों की मौत हो गई थी लेकिन उल्फत सिंह बच गए. इसके बाद उन्होंने बैलों का अंतिम संस्कार किया था. वे भी बैलों को अपना पिता मानते थे. आठ साल से वे बैलों की अस्थियों को रखे हुए थे. रविवार को वह इन्हें विसर्जित करने के लिए पहुंचे. गांव जाकर उन्होंने भी तेरहवीं कराने की बात कही है.

यह भी पढ़ें :प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्च तक अयोध्या हाउसफुल, एक लाख से ऊपर पहुंचा होटल का किराया, काशी का भी ऐसा ही हाल

Last Updated : Dec 25, 2023, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details