दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nitish Kumar Desh ki yatra : नीतीश कुमार का बड़ा बयान- 'बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे' - कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक और सियासी यात्रा पर निकलने वाले (Nitish Kumar Desh ki yatra) हैं. उन्होंने बगहा में समाधान यात्रा के दौरान ही ये घोषणा कर देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. सीएम नीतीश हमेशा मुख्य फ्रंट बनाने की बात कहते रहे हैं. नीतीश की इस घोषणा के बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Jan 5, 2023, 2:28 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बगहा: बिहार सामाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) पर निकलेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ी सियासी घोषणा की है. उन्होंने बगहा में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि वो 'बिहार बजट सत्र' (Bihar Budget session) के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे. सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है. दरअसल, सीएम ने दरुआबारी गांव में आज से समाधान यात्रा का आगाज किया. इसी दौरान उन्होंने कहा है कि वो 8 फरवरी के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे (Nitish on will go on country tour).

ये भी पढ़ें- नीतीश जी! आप जनता का हाल कम ही लेंगे लेकिन बेहाल ज्यादा करेंगे, बंद करिए यात्रा: BJP

''पहले तो राज्य में जो काम पेंडिंग हैं उन्हें पूरा करेंगे. अभी वर्तमान में समाधान यात्रा कर रहे हैं. इसे जनवरी में खत्म करने के बाद फरवरी में देश की यात्रा पर निकलेंगे. लेकिन फरवरी में बजट सत्र है उसके बाद ही ये यात्रा शुरू करेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

बजट सत्र के बाद देश यात्रा पर निकलेंगे नीतीश: दरअसल, सीएम नीतीश कुमार पहले से प्रस्तावित दरुआबारी गांव में समाधान यात्रा के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा की इस यात्रा के दौरान अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के बाद वो देश की यात्रा पर निकलेंगे. लेकिन उससे पहले बजट सत्र के जरूरी काम को निपटाकर 8 फरवरी के बाद देश यात्रा पर निकलेंगे.

पीएम कैंडिडेट बनने को लेकर नकारते रहे हैं सीएम: बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हमेशा से पीएम कैंडिडेट बनने के सवाल को टालते रहे हैं, वो हमेशा कहते रहे हैं कि पीएम कैंडिडेट नहीं बनना है. उनका मकसद सिर्फ विपक्ष को एकजुट करना है. सवाल ये है कि क्या सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के लिए यात्रा निकालने वाले हैं? फिलहाल, इस पर अभी तक न तो पार्टी की ओर से और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश की ओर से साफ किया गया है.

देश और प्रदेश में यात्राओं की होड़ : गौरतलब है कि राहुल गांधी की देश में भारत जोड़ो यात्रा पहले से ही चल रही है. विपक्ष को राहुल की तरफ से न्योता भी दिया गया है. बावजूद इसके, उस यात्रा में शामिल होने के बिहार में भी यात्राओं का दौर शुरू हो गया है. प्रशांत किशोर पहले से ही जन सुराज यात्रा पर हैं. बिहार में भी कांग्रेस मंदरा पर्वत से ही 5 जनवरी से यात्रा का आगाज कर चुकी है. नीतीश भी अपनी समाधान यात्रा निकाले हुए हैं. ऐसे में नीतीश की एक और यात्रा बड़े सियासी संकेत दे रही है.

मुख्य फ्रंट बनाएंगे नीतीश?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से मुख्य फ्रंट बनाने की बात कहते रहे हैं. हो सकता है कि इसीलिए सीएम नीतीश कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) के लिए मिले 'कथित निमंत्रण' को उन्होंने स्वीकार नहीं किया और उसी दिन अपनी भी 'समाधान यात्रा' निकालने की घोषणा कर दी. चर्चा है कि क्या सीएम नीतीश कांग्रेस से अलग एक नए थर्ड फ्रंट (मुख्य फ्रंट) बनाएंगे. जिसका वो खुद नेतृत्व करेंगे और पीएम कैंडिडेट भी होंगे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details