नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम द्वारा हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी जावेद मट्टू को गिरफ्तार किए जाने के बाद लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. दरअसल पूछताछ में यह सामने आया है कि जावेद और उसके छह साथी लगभग डेढ़ दशक से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश में शामिल हैं. इन सभी को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी. वहीं इसके छह साथियों में दो साथी, बचकर पाकिस्तान भाग चुके हैं, जबकि चार अलग-अलग समय में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. इसके साथियों के नाम भी सामने आए हैं.
अब्दुल माजीद जरगर:इसमें सबसे पहला नाम अब्दुल माजीद जरगर उर्फ शाहीन का है. यह मूलत: जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है, जो अभी पाकिस्तान में छुपा हुआ है और वहीं से हिज्बुल मुजाहिद्दीन कैडर के दूसरे ग्रुप को संभाल रहा है. वहीं से वह जावेद मट्टू को भी हैंडल करता था. यह आतंकी गतिविधियों के लिए वहीं से फाइनेंस और जरूरत पड़ने पर बॉर्डर पार हथियार उपलब्ध कराने का भी काम करता था.
अब्दुल कयूम नजर:आतंकियों में दूसरा नाम अब्दुल कयूम नजर का है, जो कि ट्रेंड टेररिस्ट है. यह भी सोपोर का रहने वाला है. यह सात आतंकवादियों को ऑपरेट करने वाले गैंग का इंचार्ज था. कुछ समय पहले सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में इसकी मौत हो गई थी.
तारीक अहमद लोन:तीसरे आतंकवादी का नाम तारीक अहमद लोन है जो कि पाकिस्तान ट्रेंड आतंकी है. यह जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा का रहने वाला था. सुरक्षाकर्मियों से बचने के लिए इसने नदी में छलांग लगा दी थी, जिस दौरान उसकी मौत हो गई थी.
इम्तियाज कुंडू:वहींचौथे आतंकवादी का नाम इम्तियाज कुंडू है, जो कि जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है और यह भी पाकिस्तान ट्रेंड आतंकी है. यह 2015-16 में भारत से भागकर पाकिस्तान पहुंच गया था और अभी वहीं से अब्दुल माजीद जरगर के साथ ऑपरेट कर रहा है.