नई दिल्ली : अडाणी मामले पर कथित तौर पर बड़ा खुलासा करने के बाद अमेरिकी शॉर्ट सेल कंपनी हिंडनबर्ग ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि डोर्सी की कंपनी ने अपने यूजर की संख्या को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया है. इस रिपोर्ट के आते ही डोर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक के शेयर भाव में 20 फीसदी की गिरावट आ गई.
हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि जैक डोर्सी की कंपनी जहां कहीं भी काम कर रही है, वह अपने आंकड़ों को गलत तरीके से दर्शा रही है. उसके अनुसार कंपनी वहां की सरकारों और कस्टमर्स, दोनों के साथ फ्रॉड कर रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डोर्सी की कंपनी बढ़ाचढ़ाकर आंकड़े दिखाती है, और इस तरह से वह निवेशकों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है. इसी आधार पर डोर्सी की कंपनी हाई फीस भी वसूल लेती है. हिंडनबर्ग के अनुसार उसने इन तथ्यों का पता लगाने के लिए दो साल तक अध्ययन किया. उसने यह भी बताया कि डोर्सी की कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने उनके साथ जानकारियां साझा की हैं.