दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर की स्थिति हुई बेहतर : नकवी - अनुच्छेद 370

हज कमेटी और अन्य हितधारकों के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटने के बाद वहां के हालात पहले से बेहतर हो गए हैं. हालांकि कुछ परिवार 370 के खत्म होने से परेशान हैं.

मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : Nov 7, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात में सुधार हो रहा है और वहां के लोग खुशहाल हैं.

उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वहां की समस्या का समाधान कर दिया गया है. अब वहां के हालात बेहतर हो गए और लोग पहले से अधिक खुशहाल हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने से कुछ परिवार ज्यादा परेशान हो गए हैं. इससे पहले नकवी ने हज कमेटी और अन्य हितधारकों के साथ बैठक की.

मुख्तार अब्बास नकवी ने दी जानकारी.

पढ़ें - गुपकार गठबंधन का एलान, एकजुट होकर लड़ेंगे डीडीसी के चुनाव

बता दें कि अुनच्छेद 370 को लेकर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित कई राजनीतिक दल 370 की बहाली की मांग कर रहे हैं. इस सिलसिले में इन राजनीतिक दलों ने पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन का गठन भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details