दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एआईडीयूएफ उम्मीदवार आखिरकार लौटे असम - ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार आखिरकार जयपुर से असम लौट आए. चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें जयपुर भेजा गया है.

एआईडीयूएफ उम्मीदवार आखिरकार लौटे असम
एआईडीयूएफ उम्मीदवार आखिरकार लौटे असम

By

Published : Apr 17, 2021, 2:00 AM IST

दिसपुर :ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईडीयूएफ) के उम्मीदवार शुक्रवार को जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल से असम पहुंचे. कुल 8 दिनों तक लक्जरी होटल में रहने के बाद उनकी वापसी हुई है. चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें जयपुर भेजा गया है.

AIUDF के उम्मीदवार कड़ी पुलिस-सुरक्षा के बीच होटल से बस द्वारा जयपुर हवाईअड्डे पर पहुंचे और आखिरकार शुक्रवार को असम पहुंच गए.

जयपुर से असम लौटे एआईडीयूएफ उम्मीदवार

पढ़ें- उपचुनाव : लोकसभा की दो और विधानसभा की 11 सीटों पर चुनाव

उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल को जयपुर के होटल फेयरमोंट में एआईडीयूएफ के कम से कम 20 उम्मीदवार पहुंचे थे. राजस्थान में उम्मीदवारों को मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और विधायक रफीक खान द्वारा सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details