दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक दिन के विश्राम के बाद फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ - कोल्लम न्यूज़

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को एक दिन का विश्राम मिला और अब विश्राम के बाद यात्रा एक बार फिर केरल के कोल्लम जिले के पोलायाथोदु से शुरू हुई है. इस यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. जानकारी के अनुसार आज सुबह 13 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

Bharat Jodo Yatra Live Updates
भारत जोड़ो यात्रा

By

Published : Sep 16, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:11 AM IST

कोल्लम: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दिन के विश्राम के बाद केरल (Kerala) में कोल्लम जिले के पोलायाथोदु से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुक्रवार को फिर शुरू हुई. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं रमेश चेन्नीतला एवं के. मुरलीधर, रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एन.के. प्रेमचंद्रन को राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करते देखा गया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी जिले के नींदाकारा में कुछ देर के लिए ठहरेंगे. रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘एक दिन के आराम के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज सुबह पौने सात बजे कोल्लम से फिर से शुरू हुई. आज सुबह 13 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इसके बाद नींदाकारा में समुद्र तट पर कुछ देर का ठहराव होगा. काजू उद्योग से जुड़े श्रमिकों, काजू उद्यमियों, श्रमिक संघों और आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं के साथ दोपहर में बातचीत होगी.’

यह पदयात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को आरंभ की गई थी और इस पदयात्रा दौरान 12 राज्यों एवं दो केंद्रशासित प्रदेशों का दौरा किया जाएगा. भारत जोड़ो यात्रा 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. जानकारी के अनुसार केरल में 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इस दौरान 19 दिन में सात जिलों को कवर किया जाएगा. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 16, 2022, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details