चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन शुक्रवार की रात चेन्नई आईं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का स्वागत करने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे. डीएमके महिला टीम की ओर से यहां आज 'महिला अधिकार सम्मेलन' (DMK Conclave) का आयोजन किया जाएगा. दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री टीएन करुणानिधि की शताब्दी के अवसर पर मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके महिला टीम की ओर से आज (14 अक्टूबर) नंदनम वाईएमसीए मैदान में 'महिला अधिकार सम्मेलन' आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन की जोरदार तैयारी की गई है.
जानकारी के अनुसार राज्य के सीएम स्टालिन ने कल सम्मेलन की तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया. इस सम्मेलन में मंत्री उदयनिधि स्टालिन, के.एन.नेहरू, पोनमुडी, गीता जीवन, सांसद टी.आर.बालू, दयानिधि मारन, कनिमोझी और राज्य कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के.एस.अलागिरी शामिल होंगे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल पार्टियों की कई महिला नेताएं भी चेन्नई पहुंचीं.