दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेप का अजीब केस, 27 साल बाद डीएनए टेस्ट से पकड़ा गया आरोपी - शाहजहांपुर डीएनए रेप आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रेप के आरोपी को पुलिस ने वारदात के 26 साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उसका डीएनए मैच पीड़ित महिला के बच्चे से कराया था. उस बच्चे की पैदाइश पीड़ित महिला के रेप के कारण हुई थी. 27 साल पहले जब रेप की वारदात हुई थी, उस समय पीड़ित नाबालिग थी.

ईटीवी भारत
27 साल बाद डीएनए टेस्ट से पकड़ा गया आरोपी

By

Published : Aug 3, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 6:18 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 27 साल पहले 12 साल की बालिका से दो सगे भाइयों ने रेप किया था. दोनों आरोपी उस लड़की के पड़ोसी थे. तब आरोपियों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. तब दुष्कर्म शिकार बच्ची मां बन गई थी और उसने एक बेटे को जन्म दिया था. पीड़िता ने 27 साल पहले हुए बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी 2 सगे भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452,376 (2) और 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

दर्ज एफआईआर के हवाले से एएसपी संजय कुमार ने बताया कि 27 साल पहले पीड़िता अपने बहन और बहनोई के साथ रहती थी. तब उसका उम्र 12 साल थी. तब पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने उसके साथ रेप किया था. रेप के कारण वह गर्भवती हो गई. बाद में उसे एक बेटा पैदा हुआ. अब उस बच्चे की उम्र करीब 24 वर्ष है. कुछ महीने पहले महिला ने अपने साथ हुए रेप का खुलासा करते हुए कोर्ट के माध्यम से केस दर्ज कराया था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया . अब नियम के मुताबिक केस की जांच की जा रही है.

विवेचना के दौरान महिला के दावों की जांच के लिए आरोपियों का डीएनए सैंपल लिया गया. फिर महिला के बेटे के सैंपल से डीएनए का मिलान किया गया. सैंपल की जांच में रेप के एक आरोपी नकी हसन और महिला का डीएनए बच्चे के साथ मैच हो गया. इसके बाद थाना सदर बाजार पुलिस ने मंगलवार रात रेप के दूसरे आरोपी उर्फ मोहम्मद रजी को ईदगाह के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया . जिस आरोपी से बच्चे का डीएनए मैच हुआ, उसकी तलाश की जा रही है.

27 साल बाद कोर्ट क्यों गई महिला :महिला का कहना है कि जब उसके साथ रेप हुआ, तब वह छोटी थी. आरोपियों की धमकी के कारण वह खामोश रही. जब उसका बच्चा बड़ा हो गया और अपने पिता के बारे में बार-बार पूछने लगा तो उसने इसका खुलासा किया . उसका कहना है कि बच्चे के कारण उसे न्याय मिला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 3, 2022, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details